मेरठ। रोहटा गांव में महिला नीलम की हत्या उसकी ही जेठानी ने कराई थी। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य आरोपितों की तलाश में दबिश दी जा रही है।
रोहटा गांव में सोमवार की रात को महिला नील की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। विरोध करने पर बदमाशों ने उसके बेटे भोलू को भी जान से मारने की धमकी दी और फरार हो गए। क्राइम ब्रांच इस घटना के खुलासे में जुटी थी।
एसपी क्राइम अनित कुमार ने बताया कि नीलम की जेठानी ने ही उसकी हत्या कराई। जेठानी के बेटे जितेंद्र ने जेल में बंद शूटर मोंटी चड्ढा को पांच लाख रुपये की सुपारी नीलम की हत्या कराने के लिए दी।
मोंटी चड्ढा ने शूटर आकाश को तीन लाख रुपये देकर नीलम की हत्या करा दी। आकाश के एक साथी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य आरोपितों की तलाश में दबिश दी जा रही है। जल्दी ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।