Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

Sa Re Ga Ma Pa की विनर बनीं जेटशेन, जीते 10 लाख रुपये

Sa Re Ga Ma Pa

Jetshen became the winner of Sa Re Ga Ma Pa

सिंगिंग रियलिटी शो सारेगामापा लिटिल चैंप्स 9 (Sa Re Ga Ma Pa L’il Champs 9) को उसका विनर मिल गया. 9 साल की जेटशेन डोहना लामा ने सारेगामापा 9 की ट्रॉफी जीत ली है. इस पूरे सीजन के दौरान दर्शकों को शंकर महादेवन, अनु मलिक और नीति मोहन जैसे जजों का एक पैनल देखने को मिला. जिन्होंने इन यंग सिंगिंग सेंसेशन्स का मार्गदर्शन किया. भारती सिंह ने शो की होस्ट के रूप में सबका मनोरंजन किया. वहीं अब तीन महीने बाद शो को उसका विजेता मिल गया.

जेटशेन बनीं सारेगामापा (Sa Re Ga Ma Pa L’il Champs) की विनर

Sa Re Ga Ma Pa टेलीविजन का पॉपुलर रियलिटी शो है. पिछले तीन महीने से ये सिंगिंग शो दर्शकों को एंटरटेन करता आ रहा है. वहीं अब कंटेस्टेंट जेटशेन डोहना ने सारेगामापा लिटिल चैंप्स का ताज जीतकर बड़ी जीत हासिल की. ग्रैंड फिनाले पर जेटशेन ने विनर की ट्रॉफी जीती. वहीं दूसरी ओर हर्ष सिकंदर-न्यानेश्वरी घाडगे बने फर्स्ट और सेकंड रनर अप बने.

सारेगामापा लिटिल चैंप्स का ग्रैंड फिनाले मनोरंजन के धमाके से कम नहीं था. कुछ जबर्दस्त परफॉर्मेंस और दिल छू लेने वाले एक्ट्स पेश किए गए. फाइनल एपिसोड की शुरुआत इस शो के टॉप 6 फाइनलिस्ट्स, हर्ष सिकंदर, रफा यासमीन, अथर्व बक्शी, अतनु मिश्रा, जेटशेन लामा और न्यानेश्वरी घाडगे की पावर-पैक्ड परफॉर्मेंस के साथ हुई. जिसने सबको मंत्रमुग्ध कर दिया. न सिर्फ कंटेस्टेंट्स बल्कि, जज नीति मोहन और शंकर महादेवन ने भी अपने गानों की मैडली पर शानदार परफॉर्मेंस देकर सबके होश उड़ा दिए.

JEE Main सेशन 1 परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, इस लिंक से करें डाउनलोड

बॉलीवुड सुपरस्टार जैकी श्रॉफ भी फिल्ममेकर अनुराग कश्यप और म्यूजिक डायरेक्टर अमित त्रिवेदी के साथ ब्लॉकबस्टर फिनाले में नजर आए, जिनके दिलचस्प किस्सों ने दर्शकों को हंसने पर मजबूर कर दिया. एपिसोड के दौरान जैकी श्रॉफ ने मंजीरा भी बजाया, जबकि कंटेस्टेंट हर्ष ने मंच पर एक भक्ति गीत परफॉर्म किया. इतना ही नहीं, जेटशेन की परफॉर्मेंस से इम्प्रेस होकर अमित त्रिवेदी ने मंच पर उनके साथ ‘परेशान’ गाने की रिक्वेस्ट भी की.

जीते 10 लाख रुपये

इस जीत से उत्साहित होकर जेटशेन ने बताया, ‘मेरा सपना सच हो गया है. सच कहूं तो, यह मुकाबला बहुत मुश्किल था, क्योंकि इस सीजन के सभी कंटेस्टेंट्स बहुत टैलेंटेड हैं और मैं वाकई शुक्रगुजार हूं कि मुझे उनके साथ स्टेज शेयर करने का मौका मिला. सारेगामापा लिटिल चैंप्स सीजन 9 में अपने सफर के दौरान मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला. मैं अपने सभी मेंटर्स की आभारी हूं, जिन्होंने हमेशा मुझे सपोर्ट किया. एक सिंगर के रूप में मुझे अपनी काबिलियत समझने में मदद की. मैं यहां से अपने साथ ढेर सारी यादें लेकर जा रही हूं और अब मुझे अपनी सिंगिंग के नए सफर का इंतजार है.’सारेगामापा 9 की विनर ने ट्रॉफी के साथ-साथ 10 लाख रुपये भी जीते हैं.

Exit mobile version