Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बंदूक की नोक पर ज्वेलर्स शॉप पर हुई लाखों की लूट, लुटेरे फरार

Stole

Stole

गुजरात में अहमदाबाद शहर के निकोल क्षेत्र में ज्वेलर्स की एक दुकान से लुटेरे नकदी और सोना-चांदी के आभूषण लूट कर रविवार को फरार हो गए।

पुलिस ने सोमवार को बताया कि विरल गोल्ड पेलेस नामकी ज्वेलर्स की दुकान में कल रात चार अज्ञात लोग आए और बंदूक की नोक पर 2,60,000 रुपये नकद तथा 4,17,000 रुपये के सोना-चांदी के आभूषण लूट लिए और गोली चलाकर मोटरसाइकिल पर भाग गए। पुलिस ने मामला दर्ज करके आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

नर्सिंग कॉलेज हॉस्टल में फूटा कोरोना बम, अब तक 77 छात्राएं संक्रमित

उल्लेखनीय है कि कृष्णानगर क्षेत्र में शनिवार को मोटरसाइकिल पर ठक्करबापा नगर पुल के निकट सुपारी, बीड़ी, सिगरेट की होलसेल गायत्री ट्रेडर्स नामक दुकान पर आए तीन लोगों ने जमीन पर गोलियां चलाकर दुकान के मालिक मनोज अग्रवाल से करीब 30 से 40 हजार रुपये छीनकर फरार हो गए थे।

अन्य दूसरी घटना एक जनवरी को मेघाणीनगर क्षेत्र में हुयी थी जिसमें कूरियर कंपनी के दो कर्मी बैग में सोने के आभूषणों के पार्सल लेकर मोटरसाइकिल पर तड़के एयर कार्गो की ओर जा रहे थे। इस दौरान मां अंबा की चाल के निकट तीन अज्ञात लोगों ने उन्हें मोटरसाइकिल से गिरा दिया और 1,78,19,359 रुपये कीमत के सोने के आभूषणों के 27 पार्सलों भरा बैग उनसे छीन कर फरार हो गए थे।

Exit mobile version