Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अक्षय तृतीया पर बिके 15 हजार करोड़ के जेवर

नई दिल्ली। लगातार दो अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya) घरों में गुजारने के बाद इस साल लोगों ने जमकर खरीदारी की। देशभर के सर्राफा बाजार में मंगलवार सुबह से भारी गहमागहमी रही।कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) का कहना है कि अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya) के दिन देशभर में करीब 15 हजार करोड़ रुपये के जेवर बिके हैं।

सोने पर अनिवार्य हॉलमार्किंग का दूसरा चरण अगले महीने से होगा शुरू

कैट ने कहा है कि पिछले दो साल कोरोना संकट और देशव्यापी लॉकडाउन के बाद इस अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya) पर देशभर के सर्राफा बाजार में भीड़ रही। इस बार सर्राफा कारोबारियों ने बड़ा व्यापार किया है। अक्षय तृतीया पर ग्राहकों को लुभाने के लिए ज्वेलर्स ने हल्की ज्वेलरी की अच्छी रेंज बाजार में उतार और बेहतर कारोबार किया ।

Akshaya Tritiya

देश के ज्वेलरी व्यापार (jewelry business) के शिखर संगठन ऑल इंडिया ज्वेलर्स एंड गोल्डस्मिथ फेडरेशन (All India Jewelers and Goldsmiths Federation) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज अरोरा (Pankaj Arora) और कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल (Praveen Khandelwal) ने संयुक्त बयान में कहा कि दो साल बाद देशभर में सोने और चांदी का लगभग 15 हजार करोड़ रुपये व्यापार हुआ।

इस बार अक्षय तृतीया पर बन रहा है ये शुभ योग

वर्ष 2019 में अक्षय तृतीया पर सोना 32,700 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 38,350 रुपये प्रति किलोग्राम थी। इस वर्ष अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya) के पांच दिन पहले सोना 53 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 66,600 रुपये प्रति किलोग्राम के आसपास चला गया। इसके बावजूद लोगों ने जमकर खरीदारी की।

Akshaya Tritiya

उल्लेखनीय है कि अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya)को भारत में सोना-चांदी खरीदना बहुत शुभ दिन माना जाता है। ऐसी मान्यता है कि इस दिन सोना-चांदी खरीदने से घर एवं व्यापार में बरक्कत होती है। अक्षय तृतीया का दिन सोने-चांदी का व्यापार करने वालों के लिए भी शुभ होता है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार इसी दिन भगवान शिव ने कुबेर को खजाने का मालिक और माता लक्ष्मी को धन की देवी होने का आशीर्वाद दिया था।

IPO : निवेशकों को मिलेगा बंपर लाभ, आएंगे एक के बाद एक 9 आईपीओ

Exit mobile version