Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

झांसी एसिड केस : 24 घंटे में पुलिस ने किया छह आरोपियों को गिरफ्तार

acid attack

झांसी। उत्तर प्रदेश में झांसी के उल्दन थानाक्षेत्र में दो पक्षों के बीच हुए संघर्ष में लगभग 30 से अधिक लोगों पर तेजाब फेंकने के छह आरोपियों को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। पूरे मामले में पुलिस ने बेहद तेजी से काम करते हुए चौबीस घंटे के अंदर गिरफ्तारियां की।

पुलिस अधीक्षक -शहर (एसपी सिटी) राहुल श्रीवास्तव ने बताया कि मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस की तमाम टीमों को गिरफ्तारी के लिए लगाया गया था। पुलिस ने मशक्कत करते हुए 24 घंटे के अंदर सभी छह आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।

‘ऑनलाइन उधार की दुकान’ 28 अगस्त से करें खरीददारी, इन शहरों में शुरू होगी सुविधा

इस मामले में बांसार निवासी मोतीलाल अहिरवार पुत्र मुन्नीलाल की तहरीर के आधार पर ग्राम बांसार निवासी सन्तोष सोनी,वनमाली सोनी, देवेन्द्र सोनी, सोनू सोनी, राजेश सोनी व उमेश सोनी पर धारा 326 व एससी/एसटी के तहत मामला दर्ज किया गया था और सभी आरोपियों को आज गिरफ्तार कर लिया गया।

गौरतलब है कि बीती रात हैंडपंप पर पानी भरने को लेकर विवाद हो गया था इसके चलते एक पक्ष के लोगों ने एक नाबालिग के साथ मारपीट कर दी थी। इस घटनाक्रम से उपजे विवाद ने तूल पकड़ लिया और दोनों पक्ष से बहुत से लोग इकट्ठे हो गए।

सुष्मिता और रोहमन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, फैन्स बोले- परफेक्ट जेंटलमैन

इसके बाद आरोपियों ने छत से तेजाब फेंकना शुरू कर दिया जिसमें 30 से अधिक लोग जख्मी हो गये। यह भी बताया जा रहा है कि एक ग्रामीण की आंखों में भी तेजाब चला गया है जिससे वह अंधा हो गया था।

Exit mobile version