Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

झांसी-प्रयागराज स्पेशल ट्रेन का संचालन 28 नवम्बर से

झांसी-प्रयागराज स्पेशल ट्रेन का संचालन Operation of Jhansi-Prayagraj special train

झांसी-प्रयागराज स्पेशल ट्रेन का संचालन

महोबा। झांसी प्रयागराज के मध्य एक और स्पेशल ट्रेन को हरी झंडी मिल गई है। प्रयागराज से यह ट्रेन 28 नवम्बर से व झांसी से यह ट्रेन 29 नवम्बर से संचालित होगी।

उत्तर मध्य रेलवे की जनसम्पर्क अधिकारी रागिनी सिंह ने बताया कि 28 नवम्बर से ट्रेन नियमित रूप से सुबह छह बजकर पांच मिनट पर प्रयागराज से झांसी के लिए रवाना होगी। यह गाडी संख्या 04112 स्पेशल ट्रेन के रूप में संचालित होगी। उक्त ट्रेन एक्सप्रेस श्रेणी की होगी, लेकिन झांसी पहुंचने के पहले 41 रेलवे स्टेशनों पर इसे ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन में बिना आरक्षण के यात्रा की अनुमति नहीं होगी।

वाराणसी में 51 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, संक्रमितों का आंकड़ा 18,751 पहुंचा

पीआरओ के मुताबिक झांसी से गाडी संख्या 04111 सुबह सात बजकर 40 मिनट पर रवाना होगी। जो महोबा बांदा होते हुए शाम छह बजकर 30 मिनट पर प्रयागराज पहुंचेगी। यह ट्रेन अगली सूचना तक रोजाना चलेगी।

Exit mobile version