Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

झांसी : रिश्वत मांग रही महिला SI का वीडियो वायरल, निलंबित

Woman SI seeking bribe suspended

Woman SI seeking bribe suspended

झांसी। उत्तर प्रदेश में झांसी के नवाबाद थाने में कार्यरत महिला पुलिस उपनिरीक्षक (एसआई) को रिश्वत मांगने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है।

इस संबंध में पुलिस अधीक्षक शहर(एसपी-सिटी) राहुल श्रीवास्तव ने मंगलवार को बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो प्राप्त हुआ है बताया गया है कि यह वीडियो नवाबाद थाने की महिला एसआई संजना सिंह का है । वीडियो में वह जनता के किसी काम को करने के लिए रिश्वत मांग रही है।

1984 बैच के आईएएस अधिकारी रहे राजीव कुमार ने नये चुनाव आयुक्त का संभाला कार्यभार

पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी ने महिला उपनिरीक्षक को तत्काल निलंबित कर दिया है। पूरे मामले की जांच शहर क्षेत्राधिकारी (सीओ सिटी) को सौंप दी गयी है और जांच के बाद यथोचित कार्रवाई की जायेगी।

गौरतलब है कि वायरल वीडियों में पति पत्नी के बीच विवाद का मामला सुलझाने के लिए एसआई खुले तौर पर खर्चे पानी अर्थात रिश्वत की मांग करती नजर आ रहीं हैं। वीडियो के तेजी से वायरल होने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने तुरंत मामले का संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की।

Exit mobile version