इंटरनेशनल ह्यूमैनिटी मिशन ऑर्गनाइज़ेशन ने देश विदेश की 101 प्रतिष्ठित व सामाजिक विभूतियों को एशिया प्राइड अवार्ड से नवाजा है, उनमें उत्तर प्रदेश की वीरांगना नगरी झांसी की भूमिका सिंह भी शामिल हैं।
भूमिका ने सोमवार को बताया कि भोपाल में 28 फरवरी को इंटरनेशनल ह्यूमैनिटी मिशन ऑर्गनाइजेशन द्वारा एक स्थानीय होटल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड पुस्तक का विमोचन हुआ। इस दौरान उन्हें फिल्म अभिनेता राजीव वर्मा द्वारा एशिया प्राइड अवार्ड देकर सम्मानित किया गया।
आयोजित कार्यक्रम में देश विदेश की 101 प्रतिष्ठित व सामाजिक विभूतियों को इस अंतरराष्ट्रीय सम्मान से नवाजा गया। मुख्य अतिथि के रूप में बॉलीवुड स्टार राजीव वर्मा उपस्थित रहे। कार्यक्रम में यूएई, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश तथा भारत के अलग अलग राज्यों से आए चुनिंदा लोगों ने शिरकत की।
31 मार्च तक पूरी हो सभी पेयजल एवं सीवरेज परियोजनाएं : आशुतोष टंडन
कार्यक्रम में सम्मानित लोगों का चुनाव नॉमिनेशन के द्वारा किया गया और इसी श्रृंखला में भूमिका का भी चयन किया गया। भूमिका को यह अवॉर्ड उनकी उपलब्धियों व सामाजिक सक्रियता के लिए मिला। साथ ही पुस्तक विमोचन के दौरान उन्हें विशेष तवज्जो देते हुए उनके हाथों से कई लोगों को अवार्ड भी दिलवाए गए।
भूमिका ने बताया कि एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड पुस्तक का जो विमोचन हुआ है उसके अंदर जो भी प्रतिभागी हैं उनका संक्षिप्त में जीवन परिचय है और सभी को यह पुस्तक उनकी उपलब्धियों के लिए दी गई है। इससे पूर्व भी भूमिका ने कई बार राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग करते हुए कई अवार्ड अपने नाम किये हैं।