Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

राज्य की नियोजन नीति को चुनौती की याचिका पर सुनवाई झारखंड हाईकोर्ट ने रख लिया फैसला

jharkhand High Court

झारखंड हाईकोर्ट

रांची| झारखंड राज्य की नियोजन नीति को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई पूरी करने के बाद झारखंड हाईकोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है। सरकार की नियोजन नीति में अनुसूचित जिलों में गैर अनुसूचित जिलों के लोगों को नौकरी के अयोग्य माना गया है। जबकि अनुसूचित जिलों के लोग गैर अनुसूचित जिले में नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं।

सीजीएलई 2018 की टीयर-3 परीक्षा का रिजल्ट जल्द से जल्द होगा जारी

याचिका में कहा गया है कि प्रार्थी गैर अनुसूचित जिले की रहने वाली है। उसने दूसरे जिले में हाईस्कूल शिक्षक नियुक्ति की परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन दिया था, लेकिन उनका आवेदन यह कहते हुए रद्द कर दिया गया कि वह गैर अनुसूचित जिले की हैं। इसके बाद उन्होंने हाईकोर्ट में याचिका दायर की।

इम्प्रूवमेंट और कम्पार्टमेंट परीक्षा के लिए 33344 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन किया आवेदन

जबकि सरकार और बचाव पक्ष के अधिवक्ताओं ने राज्य की नियोजन नीति को सही ठहराते हुए अदालत में कहा कि झारखंड में कई परिस्थितियों को ध्यान में रखकर ही यह नीति बनायी गयी है। करीब डेढ़ घंटे तक सुनवाई करने के बाद अदालत ने फैसला सुरक्षित रख लिया।

Exit mobile version