रांची। झारखंड मुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष शिबू सोरेन और उनकी पत्नी कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए गए है। दोनो में संक्रमण के लक्षण पाए जाने के बाद उनका टेस्ट कराया गया था जिसके बाद उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अब इसके बाद झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का भी कोरोना वायरस टेस्ट किया जाएगा।
चीन के हजारों सैनिकों की तैनाती के लिए युद्ध स्तर जैसी है रसद-सामग्री की आपूर्ति
स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुक्रवार देर रात जारी रिपोर्ट के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटो में 11 और कोरोना संक्रमितों की मौत हो गयी। राज्य के 28196 संक्रमितों में से अब तक 18372 ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं।
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने शुक्रवार को मांग की कि सरकार तत्काल इस मामले में हस्तक्षेप करे और आम लोगों को निजी अस्पतालों की लूट से बचाये।
सुशांत मामले में CBI ने मांगी एम्स से फॉरेंसिक से राय, टीम करेगी जांच में मदद
षाड़ंगी ने आरोप लगाया कि राजधानी राँची सहित अन्य जिलों के कोविड स्वास्थ्य केंद्रों/ अस्पतालों में संक्रमित मरीजों से पीपीई किट, मास्क, कमरे, नर्सिंग शुल्क सहित अन्य सुविधाओं के नाम पर मनमाने शुल्क वसूले जा रहे हैं।