नई दिल्ली। झारखण्ड सरकार ने स्कूलों को 16 दिसंबर से फिर से खोले जाने की बजाय 21 दिसंबर से खोलने की घोषणा की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य सरकार ने सभी शासकीय और निजी विद्लयों विद्यालयों को 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स के लिए नियमित कक्षाएं सोमवार, 21 दिसंबर से आयोजित करते हेतु खोलने की अनुमति दे दी है। इससे पहले सरकार द्वारा स्कूलों को 16 दिसंबर से खोलने की अनुमति दी थी।
अब 98.6 डिग्री हुआ सामान्य तापमान, क्यों गिर रहा है शरीर का तापमान
झारखण्ड सरकार ने स्कूलों के अतिरिक्त राज्य में स्थित मेडिकल एवं डेंटल कॉलेजों और नर्सिंग संस्थानों को भी सोमवार से खोले जाने की अनुमति दे दी है। इसके अलावा राज्य सरकार द्वारा श्रीकृष्ण प्रशासनिक प्रशिक्षण संस्थान, ग्रामीण विकास संस्थान और पुलिस प्रशिक्षण संस्थानों को भी खाले जाने की छूट दे दी है।
कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में मदद करेंगे Instagram ने दो नए फीचर
राज्य सरकार के निर्देशों को अनुसार सभी स्कूलों और अन्य शिक्षण संस्थानों को खोले जाने के दौरान केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) द्वारा जारी दिशा-निर्देशों और स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर्स (एसओपी) का पालन सुनिश्चित किया जाना अनिवार्य है।