नई दिल्ली। वर्ष 2018 में #MeToo बहुत ट्रेंड किया था। इसके जरिये कई अभिनेत्रियों ने अपने ऊपर हुए शोषण के खिलाफ आवाज उठाई थी। इसी मीटू मूवमेंट के दौरान फिल्म डायरेक्टर साजिद ख़ान के खिलाफ कई महिलाओं ने सेक्शुअल हैरसमेंट के अरोप भी लगाए थे। इसका नुकसान ये हुआ कि साजिद ख़ान को कॉमेडी फिल्म ‘हाउसफुल 4’ का डायरेक्शन छोड़ना पड़ गया था। लेकिन साजिद खान फिर से एक बार सुर्खियों में आ गए हैं। इस बार भी डायरेक्टर पर एक गंभीर आरोप लगाया गया है, और इस बार आरोप लगाने वाली महिला है दिवंगत एक्ट्रेस ज़िया ख़ान की बहन करिश्मा ख़ान।
ट्रक और बोलेरो में भीषण टक्कर, दो की मौत, एक दर्जन लोग घायल
दिवंगत अभिनेत्री जिया खान को लेकर अभी कुछ ही दिन पहले में बीबीसी ने एक डॉक्यूमेंट्री रिलीज की थी, इस डॉक्युमेंट्री का नाम है Death in Bollywood। इस डॉक्यूमेंट्री के रिलीज होने के बाद से जिया खान का केस एक बार फिर से सुर्खियों में आ गया है। जिया खान ने वर्ष 2013 में आत्महत्या कर ली थी, लेकिन उनकी मौत अभी भी सभी के लिए एक अनसुलझी पहेली बनी हुई है। अब हाल ही में जिया की डॉक्यूमेंट्री का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है जिसमें दिवंगत एक्ट्रेस की बहन करिश्मा, साजिद ख़ान से जुड़े चौंकाने वाले खुलासे कर रही हैं।