Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

तीन शातिर छह महीने के लिए जिला बदर

Jila Badar

jila badar

प्रतापगढ़। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्र के तीन शातिर बदमाशों को जिला मजिस्ट्रेट डॉ नितिन बंसल ने मंगलवार को जिला बदर (jila badar) करते हुए आगामी छह महीने के लिए जिले  की सीमा से बाहर रहने का निर्देश दिया है। साथ ही तीन व्यक्तियों के शस्त्र लाइसेंस को निरस्त करने का निर्देश जारी किए हैं।

जिला मजिस्ट्रेट ने थाना संग्रामगढ़ अन्तर्गत ग्राम नेवानी नरई के राजेश उर्फ नेपोलियन के शस्त्र राइफल व थाना नवाबगंज अन्तर्गत ग्राम अस्थान के राधेश्याम पाण्डेय के शस्त्र एसबीबीएल, ग्राम झोकवारा के अजय कुमार सिंह पुत्र शिव प्रताप सिंह के शस्त्र पिस्टल व शस्त्र डीबीबीएल को निरस्त किया है।

तीन शातिर बदमाशों को गुण्डा नियंत्रण अधिनियम की धारा-3(3) के तहत जनपद की सीमा से छह माह के लिए निष्कासित कर दिया है। उन्होंने थाना फतनपुर ग्राम बीरापुर के रिजवान अली पुत्र मोसिम अली, थाना पट्टी ग्राम शोभवा के इन्द्रपाल उर्फ कुलही पुत्र पॉचू राम तथा थाना आसपुर देवसरा ग्राम नचरौरा के गिरजा शंकर गिरी पुत्र लखपति गिरी को जिला बदर (jila badar) किया है।

Exit mobile version