जौनपुर। जिले के बदलापुर और सिकरारा थाने की पुलिस ने जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर गुंडा एक्ट के तहत जिला बदर (Jila Badar) किए गए दो अपराधियों को आज गिरफ्तार (Arrested) कर एक के पास से अवैध तमंचा तमंचा बरामद किया।
पुलिस अधीक्षक डॉ़ अजयपाल शर्मा ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि जिले में नगर निकाय चुनाव 2023 के दृष्टिगत अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण एवं उनकी की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी बदलापुर शुभम तोदी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक विनीत राय के नेतृत्व में अवैध वाहन व संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग के दौरान मुखबिर खास द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि जिला बदर (Jila Badar) अपराधी थाना क्षेत्र की सीमा में मौजूद है तथा उनके पास अवैध तमन्चा है । यह अपराधी गजाधरपुर से बदलापुर की तरफ आ रहे हैं, यदि जल्दी किया जाय तो उनको पकड़ा जा सकता है।
इस सूचना पर उक्त पुलिस टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए कठार नहर पुलिया पर गाढाबन्दी कर जिला बदर अपराधी मोहित शर्मा पुत्र राजकुमार शर्मा निवासी ग्राम पट्टीदयाल थाना बदलापुर जौनपुर उम्र करीब 20 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से एक तमन्चा 315 बोर मय 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ ।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि क्षेत्राधिकारी सदर संतप्रसाद उपाध्याय के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष सिकरारा महेश कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने जिला बदर अभियुक्त आजाद पुत्र भूसी निषाद निवासी ग्राम उगापुर थाना सिकरारा जनपद जौनपुर जो जिला बदर आदेश का उल्लंघन कर अपने घऱ पर छिप कर रह रहा था उसको गिरफ्तार किया गया।