नई दिल्ली। देश समेत विश्व के सबसे फेमस नेशनल पार्कों में से एक कॉर्बेट टाइगर रिजर्व का नाम जल्द ही बदलकर रामगंगा नेशनल पार्क कर दिया जाएगा। दरअसल, 3 अक्टूबर को केंद्रीय वन और पर्यावरण मंत्री अश्विनी कुमार चौबे जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि, उद्यान का नाम बदलकर रामगंगा राष्ट्रीय उद्यान कर दिया जाएगा।
अश्विनी चौबे ने अधिकारियों से की चर्चा
दरअसल, अश्विनी चौबे ने कॉर्बेट पार्क के भ्रमण के दौरान न केवल अधिकारियों से इस संबंध में चर्चा की, बल्कि धनगढ़ी स्थित म्यूजियम में रखे विजिटर बुक में भी उनके संदेश में पार्क नाम उन्होंने रामगंगा नेशनल पार्क ही लिखा है। केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत बाघों के संरक्षण को लेकर निकाली गई रैली के समापन के अवसर पर यहां आए थे।
लखीमपुर हिंसाः केजरीवाल का आरोप, कहा-सरकार हत्यारों को बचाने में जुटी
कॉर्बेट पार्क की केंद्रीय मंत्री ने ली जानकारी
कार्यक्रम के समापन के बाद वह धनगढ़ी स्थित म्यूजियम पहुंचे। केंद्रीय मंत्री ने यहां कॉर्बेट पार्क के बारे में विस्तार से जानकारी ली। बाद में तमाम अधिकारियों के समक्ष कॉर्बेट पार्क का नाम बदलकर रामगंगा नेशनल पार्क रखने की बात कही। अब माना जा रहा है कि जल्द ही सरकार द्वारा कॉर्बेट नेशनल पार्क का नाम बदलकर रामगंगा नेशनल पार्क कर दिया जाएगा।