नई दिल्ली। आज हम आपको यहां Jio, Airtel और BSNL के कुछ चुनिंदा प्रीपेड प्लान के बारे में बताएंगे, जिनमें आपको प्रतिदिन 3GB डाटा मिलेगा। साथ ही प्लान में ओटीटी ऐप की सब्सक्रिप्शन भी दी जाएगी। BSNL का यह प्रीपेड प्लान 30 दिनों की समय सीमा के साथ आता है। इस प्लान में यूजर्स को रोजाना 3GB डाटा मिलेगा। साथ ही यूजर्स को कॉलिंग के लिए 250 FUP दिए जाएंगे। हालांकि, इस पैक में यूजर्स को ओटीटी ऐप की सब्सक्रिप्शन नहीं दी जाएगी।
ट्रिपल रियर कैमरे के साथ Moto G9 Power भारत में हुआ लॉन्च
जियो का यह प्रीपेड प्लान 28 दिनों की वैधता के साथ आता है। इस प्लान में उपभोक्ताओं को रोजाना 3GB डाटा के साथ 100SMS मिलेंगे। साथ ही यूजर्स को अन्य नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 1000 नॉन-जियो मिनट दिए जाएंगे, हालांकि उपभोक्ता जियो-टू-जियो पर अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकेंगे। इसके अलावा यूजर्स को जियो प्रीमियम ऐप की मुफ्त में सब्सक्रिप्शन दी जाएगी।
अरबपतियों मित्रों की थैली भर रही है मोदी सरकार: प्रियंका गांधी
Airtel का यह प्रीपेड प्लान 28 दिनों की वैधता के साथ आता है। इस प्लान में उपभोक्ताओं प्रतिदिन 3GB डाटा और 100SMS मिलेंगे। साथ ही यूजर्स किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकेंगे। इसके अलावा कंपनी यूजर्स को इस प्लान में विंक म्यूजिक और एयरटेल एक्सट्रीम ऐप की सब्सक्रिप्शन मुफ्त में देगी।