नई दिल्ली। भारतीय टेलीकॉम बाजार में Jio और Airtel के काफी संख्या में प्रीपेड प्लान मौजूद हैं। इन सभी रिचार्ज प्लान में उपभोक्ताओं को पर्याप्त डाटा और असीमित कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है। अगर आप अपने लिए किफायती डाटा प्लान की तलाश कर रहे हैं, तो यह खबर आपके मतलब की है। यहां हम आपको दोनों टेलीकॉम कंपनियों के चुनिंदा रिचार्ज प्लान के बारे में बताएंगे, जिनमें आपको प्रतिदिन 3GB डाटा मिलेगा।
Corona Updates : कोरोना वैक्सीन के नाम पर हो रही साइबर ठगी की कोशिश
Jio का 349 रुपये वाला प्लान
Jio का यह प्रीपेड प्लान 28 दिनों की वैधता के साथ आता है। इस प्रीपेड प्लान में उपभोक्ताओं को रोजाना 3GB डाटा और 100SMS मिलेंगे। साथ ही यूजर्स को अन्य नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 1000 नॉन-जियो मिनट दिए जाएंगे, हालांकि यूजर्स जियो-टू-जियो नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकेंगे। इसके अलावा यूजर्स को इस प्लान में प्रीमियम ऐप की सब्सक्रिप्शन दी जाएगी।
Airtel का 398 रुपये वाला प्लान
एयरटेल के उपभोक्ताओं को इस प्लान में रोजाना 3GB डाटा और 100SMS मिलेंगे। साथ ही यूजर्स किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकेंगे। इसके अलावा यूजर्स को इस रिचार्ज पैक में एयरटेल एक्सट्रीम और विंक म्यूजिक की सब्सक्रिप्शन दी जाएगी। वहीं, इस प्रीपेड प्लान की वैधता 28 दिनों की है।
अफगानिस्तान के कंधार में सुरक्षा बलों ने 74 आतंकवादियों को मार गिराया
Jio का 401 रुपये वाला प्लान
Jio का यह प्रीपेड प्लान 28 दिनों की वैधता के साथ आता है। इस प्रीपेड प्लान में उपभोक्ताओं को रोजाना 3GB डाटा (अतिरिक्त 6GB डाटा) और 100SMS मिलेंगे। साथ ही यूजर्स को अन्य नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 1000 नॉन-जियो मिनट दिए जाएंगे, हालांकि यूजर्स जियो-टू-जियो नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकेंगे। इसके अलावा यूजर्स को इस प्लान में Disney+ Hotstar की सब्सक्रिप्शन दी जाएगी।
Airtel का 558 रुपये वाला प्लान
एयरटेल के उपभोक्ताओं को इस प्लान में रोजाना 3GB डाटा और 100SMS मिलेंगे। साथ ही यूजर्स किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकेंगे। इसके अलावा यूजर्स को इस रिचार्ज पैक में एयरटेल एक्सट्रीम और विंक म्यूजिक की सब्सक्रिप्शन दी जाएगी। वहीं, इस प्रीपेड प्लान की समय सीमा 56 दिनों की है।