Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

स्ट्रीमिंग यूजर्स को झटका, Jio Hotstar ने बढ़ाई कीमत

Jio Hotstar

Jio Hotstar

OTT लवर्स को Jio Hotstar ने जोरदार झटका दिया है, कंपनी ने ग्राहकों की जेब पर बोझ बढ़ाते हुए सुपर और प्रीमियम सब्सक्रिप्शन प्लान्स की कीमतों में बढ़ोतरी की है। कंपनी ने बताया कि नए प्लान्स की कीमतें 28 जनवरी 2026 से लागू होंगी। JioHotstar ने कहा कि मौजूदा सब्सक्राइबर तब तक मौजूदा कीमतों पर बने रहेंगे जब तक मौजूदा प्लान एक्टिव रहेगा। एक बार पुराना प्लान एक्सपायर हुआ तो यूजर्स को बढ़ी हुई कीमत चुकानी होगी।

Jio Hotstar Super Plan Price

सुपर के क्वार्टर प्लान की पुरानी कीमत 299 रुपए थी, लेकिन अब 28 जनवरी 2026 से इस प्लान के लिए 349 रुपए खर्च करने होंगे, यानी 50 रुपए की बढ़ोतरी हो गई है। वहीं, सुपर टायर के एनुअल सब्सक्रिप्शन के लिए अब यूजर्स को 899 रुपए के बजाय 1099 रुपए यानी 200 रुपए ज्यादा खर्च करने होंगे। अगर आप सुपर सब्सक्रिप्शन प्लान खरीदते हैं तो विज्ञापन के साथ आप दो डिवाइस पर जियो हॉटस्टार को एक्सेस कर पाएंगे।

Jio Hotstar Premium Plan Price

प्रीमियम टायर के क्वार्टर प्लान की पुरानी कीमत 499 रुपए थी, लेकिन अब 28 जनवरी के बाद इसी प्लान के लिए आप लोगों को 699 रुपए खर्च करने होंगे। इसका मतलब ये प्लान आपको 200 रुपए महंगा पड़ेगा। वहीं प्रीमियम टायर के एनुअल प्लान की कीमत 1499 रुपए से बढ़कर 2199 रुपए हो जाएगी। इसका मतलब इस एनुअल प्लान के लिए आपको पहले की तुलना अब 700 रुपए ज्यादा खर्च करने होंगे।

प्रीमियम सब्सक्रिप्शन खरीदने वाले यूजर्स को कंपनी की तरफ से 4 डिवाइस पर जियो हॉटस्टार का एक्सेस, लाइव स्पोर्ट्स और लाइव शो को छोड़कर बाकी सभी कंटेंट में Ad फ्री एक्सपीरियंस मिलता है।

ध्यान दें: नए स्ट्रक्चर के तहत, नए यूजर्स के लिए सुपर और प्रीमियम टियर में हॉलीवुड कंटेंट डिफ़ॉल्ट रूप से शामिल होगा। मोबाइल-टियर सब्सक्राइबर एक ऑप्शनल ऐड-ऑन के जरिए हॉलीवुड टाइटल एक्सेस कर सकेंगे, जिससे वह अपनी देखने की पसंद के हिसाब से अपना सब्सक्रिप्शन कस्टमाइज कर पाएंगे।

Exit mobile version