मुंबई। मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जियो ने एक नया लंबी वैलिडिटी वाला रीचार्ज प्लान लॉन्च किया है। इस प्लान में प्रतिदिन 2.5 जीबी डेटा और 100 एसएमएस दिये जाएंगे। इसके साथ ही, प्रीमियम ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा। आइए जानें इस प्लान की कीमत और सारे बेनिफिट्स के बारे में-
Jio 2.5GB Per Day Plan
रिलायंस जियो ने अपने यूजर्स के लिए खास लॉन्ग टर्म प्लान लॉन्च किया है। यह प्रीपेड प्लान हैप्पी न्यू ईयर ऑफर के बाद आया है. इस एन्युअल रीचार्ज प्लान में यूजर्स को रोज 100 एसएमएस के साथ 2.5 जीबी डेटा मिलेगा। साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जाएगी। इसके साथ ही, इस प्रीपेड प्लान के साथ जियो के ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी फ्री ऑफर किया जाएगा। इस नये प्रीपेड रीचार्ज प्लान से भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया को कड़ी टक्कर मिलेगी।
Jio 2999 Plan Benefits
जियो का यह नया प्रीपेड प्लान 2,999 रुपये का है। इस प्लान में यूजर्स को प्रतिदिन 100 एसएमएस और 2.5 जीबी डेटा के साथ किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। इसके साथ ही, यह प्लान जियो टीवी, सिनेमा, सिक्योरिटी और क्लाउड की फ्री सब्सक्रिप्शन सुविधा के साथ आता है. इस पैक की वैलिडिटी 365 दिन की है।
रिलायंस जियो यूजर्स कंपनी के नये रीचार्ज प्लान को माय जियो ऐप, गूगल पे, फोन पे और पेटीएम जैसे प्लैटफॉर्म से रीचार्ज कर सकते हैं। उन्हें यहां प्रीपेड प्लान रीचार्ज कराने पर 20 प्रतिशत का कैशबैक भी मिल सकता है। Jio प्रीपेड रीचार्ज प्लान पर मिलनेवाले कैशबैक का इस्तेमाल सभी रिलायंस रिटेल स्टोर और ऑनलाइन चैनलों से सामान और सेवाएं खरीदने के लिए किया जा सकता है। जियो रीचार्ज पर यह कैशबैक रिलायंस रीटेल के तरफ से दिया जा रहा है।
विक्की ने धनुष के गाने पर किया डांस, फैंस बोले- कटरीना भाभी किधर है?
आपको बताते चलें कि जियो ने नये साल के मौके पर यूजर्स के लिए हैप्पी न्यू ईयर ऑफर पेश किया था। कंपनी ने इसकी कीमत 2,545 रुपये रखी थी। 365 दिनोंकी वैलिडिटी वाले जियो के इस रीचार्ज प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ डेली 1.5 जीबी डेटा, 100 एसएमएस प्रतिदिन के साथ जियो टीवी, सिनेमा, क्लाउड और सिक्योरिटी का सब्सक्रिप्शन किया जा रहा था।