15 हजार रुपए तक के बजट में बढ़िया बैटरी लाइफ ऑफर करने वाला Laptop चाहिए? लेकिन समझ नहीं आ रहा है कि आखिर इस प्राइस रेंज में ऐसा कौन सा लैपटॉप है जो बढ़िया बैटरी लाइफ देता है तो परेशान होने की जरूरत नहीं. हम आज आपके लिए इस रेंज में एक ऐसा लैपटॉप ढूंढकर लाए हैं जो 8 घंटे तक की बैटरी लाइफ के साथ आता है. इस लैपटॉप का नाम JioBook 11, आइए आपको बताते हैं कि इस लैपटॉप में बढ़िया बैकअप के अलावा और क्या कुछ खास मिलता है?
JioBook 11 Price in India
इस सस्ते और अर्फोडेबल लैपटॉप की कीमत 12 हजार 990 रुपए है, अमेजन पर इस लैपटॉप को 48 फीसदी छूट के साथ बेचा जा रहा है. इस लैपटॉप के साथ 619 रुपए प्रतिमाह की शुरुआती ईएमआई और नो कॉस्ट ईएमआई की सुविधा मिल रही है.
JioBook 11 Specifications
Android 4G पर काम करने वाला ये लैपटॉप आप लोगों को लाइफटाइम ऑफिस के साथ मिलेगा. इस सिस्टम में ऑक्टा कोर Mediatek 8788 प्रोसेसर, 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज मिलेगी. 11.6 इंच डिस्प्ले के साथ आने वाले इस लैपटॉप का वजन 1 किलोग्राम से भी कम है, इस सिस्टम का भार केवल 990 ग्राम है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें डुअल बैंड वाई-फाई और सिम सपोर्ट की सुविधा मिलती है.
इस लैपटॉप में जियो स्टोर है जिसके जरिए आप अपनी पसंद के एंड्रॉयड ऐप्स को डाउनलोड कर सकते हैं. इस लैपटॉप के साथ एक साल के लिए बिना एक्सट्रा पैसे खर्च किए 100 जीबी स्टोरेज भी मिलेगी. ये लैपटॉप एंटी ग्लेयर, एचडी वेबकैम और स्टीरियो साउंड और वायरलेस प्रिंटिंग जैसे फीचर्स से लैस है.
JioBook 11 Alternatives
15 हजार रुपए से कम प्राइस में जियोबुक 11 की टक्कर Primebook 2 Neo 2025 से होगी. इस सिस्टम को अमेजन पर 40 फीसदी की छूट के बाद 14 हजार 990 रुपए में बेचा जा रहा है. इस लैपटॉप में 6 जीबी रैम, 128 जीबी स्टोरेज, मीडियाटेक हीलियो जी99 प्रोसेसर और एंड्रॉयड 15 पर काम करता है.









