Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

जिपं अध्यक्ष: पूर्व सपा प्रत्याशी मालती आवट का बड़ा आरोप, बोलीं- मुझे हराया गया है

उत्तर प्रदेश का उन्नाव जिला अब राजनीतिक कारणों से सुर्खियों में है। यहां जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए राजनीति गरमाती हुई नजर आ रही है।

समाजवादी पार्टी कि जिला पंचायत अध्यक्ष की पूर्व प्रत्याशी मालती रावत ने बड़ा आरोप लगाया है। शनिवार को मीडिया से बातचीत में मालती रावत ने कहा कि मुझे हराया गया है। मेरे ऊपर मेरे पति की नौकरी का दबाव था। मेरे लिए मेरे पति की नौकरी से बढ़कर कुछ नहीं है। उन्होंने कहा कि मेरे पति कमिश्नर हैं, मेरे ऊपर दबाव बनाया गया था। बीजेपी कार्यालय जाकर मिलने के सवाल पर मालती रावत ने कहा कि मेरे पति के पास सूचना आई थी कि आप 5 मिनट के लिए आइए।

इसलिए मैं बीजेपी कार्यालय गई थी। मेरे पास अच्छा मौका था, मेरी जीती हुई बाज़ी थी, हरा दिया गया। बता दें कि मालती रावत को सपा ने अपना जिला पंचायत अध्यक्ष पद का प्रत्याशी बनाया था, लेकिन नाम वापसी के अंतिम दिन मालती रावत के बीजेपी कार्यालय जाकर बीजेपी नेताओं से मुलाकात करने के बाद माहौल बिगड़ गया. अगले ही दिन सपा ने मालती रावत को अपनी पार्टी से निकाल दिया और उन्हें पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के रूप में प्रत्याशिता से भी अलग कर दिया था।

चुनावी सरगर्मियों के बीच AAP नेता संजय सिंह ने अखिलेश से की मुलाकात

आपको बता दें कि उन्नाव में समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र यादव ने पत्र जारी करते हुए लिखा है कि- ‘अवगत हो कि जिस प्रकार उन्नाव जिला पंचायत अध्यक्ष के निर्वाचन में उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार लोकतंत्र की हत्या करके दबंगई से राजनीतिक मूल्यों को दरकिनार करके जिला पंचायत के अध्यक्ष पद पर अपना वर्चस्व जमाना चाहती है, उसका हम सब समाजवादी पार्टी उन्नाव के सिपाही पुरजोर विरोध करते हुए राजनैतिक सुचिता के लिए उन्नाव जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव का बहिष्कार करते हैं.

उन्नाव में जिला पंचायत सदस्य की कुल 51 सीटे हैं, जिसमें जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए 3 प्रत्याशी मैदान में हैं. बीजेपी से समर्थित पूर्व एमएलसी स्वर्गीय अजीत सिंह की पत्नी शकुन सिंह मैदान में हैं, वहीं बीजेपी नेता अरुण सिंह भी मैदान में हैं. अब सपा ने अपनी बनाई हुई प्रत्याशी मालती रावत की प्रत्याशिता रद्द कर दी है.

Exit mobile version