पटना। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक समीकरण तेजी से बदलने शुरू हो गए हैं। लोक जनशक्ति पार्टी जहां जेडीयू के खिलाफ झंडा बुलंद किए हुए है। तो वहीं हम के अध्यक्ष जीतन राम मांझी आगामी 20 अगस्त को महागठबंधन से अलग होने का कोई महत्वपूर्ण फैसला ले सकते हैं। इसके लिए उन्होंने 20 अगस्त को पार्टी की कोर कमेटी की बैठक बुलायी है।
मोबाइल टॉवर पर योगी सरकार ने कसा नकेल, मानक पूरा होने पर मिलेगी एनओसी
पार्टी सूत्रों ने बताया कि इसी दिन जीतन राम मांझी जदयू से गठबंधन के संबंध में कोई अंतिम फैसला ले सकते हैं। हालांकि गठबंधन की बात तय मानी जा रही है, लेकिन वह गठबंधन के स्वरूप और मिलने वाली सीटों को लेकर विचार-विमर्श करेंगे। हालांकि पार्टी ने इस संबंध में कोई भी निर्णय लेने को अधिकृत कर दिया है। श्याम रजक के राजद में शामिल होने की खबर से उन पर भी जदयू में शामिल होने का दबाव बढ़ गया है।
RJD की बड़ी कार्रवाई, तीन विधायकों को 6 साल के लिए किया आउट
बता दें कि हम के कुछ वरिष्ठ नेता जदयू में विलय नहीं करने का आग्रह कर रहे हैं। कई शीर्ष नेता सम्मानजनक गठबंधन करने के पक्ष में हैं। मांझी और जदयू शीर्ष नेताओं के बीच कुछ बातचीत हुई है, जिसके बाद विचार विमर्श के लिए हम की 20 अगस्त को बैठक बुलायी गई है।