Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

जीतनराम मांझी बोले- चिराग ने रामविलास पासवान के सपने के बंगले को जलाया

Jitan Ram Manjhi

Jitan Ram Manjhi corona positive

पटना। बिहार में अंतिम चरण के मतदान के बाद देर शाम तक न्यूज चैनलों के एग्जिट पोल में बिहार में महागठबंधन की सरकार बनाती दिखाई दे रही है। इसके बाद हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने चिराग पासवान और राजद पर निशाना साधा है।

जीतनराम मांझी ने ट्वीट कर लिखा, ‘सरकार बनाने का दावा करने वाले राजद एजेंट । चिराग पासवान एक्जिट पोल के बाद कहीं दिखाई नहीं दे रहें। किसी को मिलें तो बता दिजिएगा। रामविलास जी के सपने के बंगले को चिराग ने जला दिया।

बता दें कि नीतीश कुमार की पार्टी से अलग हुये जीतनराम मांझी ने हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा पार्टी बनाई थी। कल आए सभी एग्जिल पोल में बिहार में तेजस्‍वी यादव की अगुआई में नई सरकार बन सकती है। आज तक के एग्जिच पोल के मुताबिक महागठबंधन को इस चुनाव में प्रचंड बहुमत हासिल होता दिख रहा है। हालांकि दूसरे सर्वे एजेंसी के एग्जिट पोल में नीतीश कुमार की अगुआई में फिर से एनडीए की सरकार भी बन सकती है। तेजस्‍वी यादव के नेतृत्‍व में महागठबंधन भी रेस में आगे बना हुआ है। एग्जिट पोल के तमाम आंकड़े मिले-जुले नतीजे आने की उम्‍मीद जता रहे हैं।

नोटबंदी की चौथी वर्षगांठ : पीएम मोदी, बोले- काला धन हुआ कंट्रोल और बढ़ी पारदर्शिता

बता दें कि एग्जिट पोल अनुमान होते हैं, परिणाम नहीं। विभिन्‍न सर्वे एजेंसियां और न्‍यूज चैनल ने भाजपा, राजद, जदयू, लोजपा, हम आदि पार्टियों के अनुमानित आंकड़े जारी कर दिए हैं। इसके जरिये कुछ हद तक बिहार में नई सरकार की तस्‍वीर साफ हो गई है। 10 नवंबर को चुनाव परिणाम आने के बाद ही साफ हो पाएगा कि बिहार में अबकी बार किसकी सरकार बनेगी।

Exit mobile version