बॉलीवुड के जंपिंग जैक डांसिंग स्टार कहलाए जाने वाले अभिनेता जितेंद्र हाल ही में टीवी शो इंडियन आइडल 12 में पहुंचे। इस दौरान जितेंद्र ने अपने जीवन के कई किस्सों का खुलासा किया। एक ओर जितेंद्र ने ये बताया कि वो हमेशा सफेद कपड़े ही क्यों पहनते हैं तो वहीं दूसरी ओर उन्होंने चॉल में रहने के दिनों की यादों को भी साझा किया।
चॉल में रहते थे जितेंद्र
इंडियन आइडल 12 में पहुंचे जितेंद्र कहते हैं,’ मैंने अपनी जिंदगी के करीब 20 साल एक चॉल में बिताए, जिसने मेरी जिंदगी पर गहरा असर डाला। मुझे ऐसा लगता है कि मेरी परवरिश, संस्कार… मां- बाप ने तो दिए है , पर आपको माहौल से भी आपको बहुत संस्कार मिलते हैं। मैं आदतों, भाषा और बाकी भी पूरा मराठी हूं, मैं हीरो बना क्योंकि मुझे अच्छी मराठी बोलनी आती थी।”
‘सूर्यवंशी’ की रिलीज डेट का हुआ ऐलान, अक्षय बोले- ‘आ रही है पुलिस……’
अपने उन दिनों को जिंदगी के सबसे अच्छे दिन बताते हुए जितेंद्र कहते हैं, ‘चार स्टोरी की चॉल में हम 80 परिवार रहते थे और सभी के बीच में खूब प्यार होता था। सभी एक दूसरे की मदद के लिए हमेशा तैयार होते थे, चाहें बात चाय पत्ती की हो या फिर कुछ और…। जब घर में पंखा लगा,तब बिल्डिंग के सभी लोग देखने आए थे।’ जितेंद्र कहते हैं घर में ट्यूबलाइट भी सबसे पहले हमारे ही लगी थी।
क्यों पहनते हैं सफेद कपड़े?
शो के दौरान एक कंटेस्टेंट ने जितेंद्र से पूछा कि आप हमेशा सफेद कपड़े ही क्यों पहनते हैं? इसपर जितेंद्र ने कहा, ‘जिस जमाने में मैं फिल्मों में आया, उस वक्त डिजाइनर्स नहीं होते थे। जो हमें पसंद होता था वही पहनते थे। मैंने सफेद रंग के कपड़े पहनना इसलिए शुरू किया, क्योंकि किसी ने मुझे कॉन्शियस कर दिया था कि सफेद रंग के कपड़ों में स्लिम दिखते हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने यह भी कहा कि अन्य रंग के कपड़ों में लंबाई कम दिखती है। लाइट रंग के कपड़ों में हाइट सही दिखती है। लाइट रंग के कपड़ों में फिर सफेद ही बेस्ट था, इसलिए मैंने यहीं पहनना शुरू कर दिया।’
जितेंद्र ने शो में अपने नाम बदलने के पीछे के भी किस्से का खुलासा किया। जितेंद्र ने कहा,’कारवां फिल्म में मेरे साथ जो कलाकार थे, रविंद्र कपूर, वह बहुत ही मशहूर अभिनेता रहे हैं। उनका नाम रविंद्र था, इसलिए मुझसे कहा गया था कि आपको अपना नाम बदलना होगा। जिसके बाद रवि से बदलकर मेरा नाम जितेंद्र कर दिया गया। इसके साथ ही उन्होंने राजेश खन्ना के नाम को लेकर भी कहा कि उनका नाम जतिन था, पर फिल्म इंडस्ट्री में आने के बाद वे राजेश बन गए।’