Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

जीतू पटवारी कोरोना पॉज़िटिव, कमलनाथ ने की शीघ्र स्वस्थ होने की कामना

jitu patwari

jitu patwari

मध्य प्रदेश में कोरोना कहर बरपा रहा है। संक्रमण की दूसरी लहर तेजी से फैल रही है। इंदौर शहर कोरोना का हॉट स्पॉट बनकर उभर रहा है। यहां राऊ से कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री जीतू पटवारी भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जीतू पटवारी ने खुद के संपर्क में आए सभी लोगों से टेस्ट कराने और सावधानी बरतने की अपील की है।

पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने खुद ट्वीट कर अपने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा ‘मैंने 15 अप्रैल को कोरोना टेस्ट करवाया था जो पॉजिटिव आया है, मेरे साथ सपंर्क में आएं सभी परिवार के साथियों  से आग्रह है कि अपना टेस्ट करवाएं व स्वास्थ का ख्याल रखें..। हम सभी को एकजुटता के साथ कोरोना से लड़ना है, निश्चित ही यह जंग हम अवश्य जीतेंगे..।

महाकालेश्वर मंदिर के एक और पुजारी की कोरोना ने ले ली जान

बता दें कि जीतू पटवारी भोपाल में ऑक्सीजन की कमी को लेकर सरकार को घेरा था। वह भोपाल के मिंटो हॉल के बाहर ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर धरने पर बैठे थे। उनके साथ कालापीपल से विधायक कुणाल चौधरी और पूर्व मंत्री पीसी शर्मा भी थे। इसके अलावा जीतू पटवारी ने कोविड चिकित्सा व्यवस्था के लिए 20 लाख रुपये विधायक निधि से भी दिए थे।

कमलनाथ ने की शीघ्र स्वस्थ होने की कामना

मप्र के पूर्व सीएम और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने जीतू पटवारी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। उन्होंने ट्वीट कर कहा ‘इंदौर की राऊ सीट से विधायक श्री जीतू पटवारी जी के अस्वस्थ होने की जानकारी मिली है। मैं ईश्वर से उनके शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना करता हूँ।

Exit mobile version