Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

J&K: नग्रोटा मुठभेड़ में चार आतंकी ढेर, जम्मू-कश्मीर हाइवे बंद किया गया

Four Terrorists killed

Four Terrorists killed

जम्मू-कश्मीर में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित नाग्रोटा क्षेत्र में गुरुवार की सुबह सुरक्षा बलों तथा आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि गुरुवार तड़के नाग्रोटा क्षेत्र में सुरक्षा बलों तथा आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुयी। यह मुठबेड़ तड़के लगभग साढ़े पांच बजे नाग्रोटा के वन क्षेत्र में टोल प्लाजा के पास शुरू हुयी। सूत्रों ने बताया कि राजमार्ग पर याताया को निलंबित कर दिया गया है। सूत्रों ने कहा, ” तीन से चार आतंकवादियों के मारे जाने की सूचना है।”


प्राप्त जानकारी के अनुसार सुरक्षा बलों ने खुफिया रिपोर्ट मिलने पर बन टोल प्लाजा के पास एक नाका लगाया था। आतंकवादी अंधेरे का फायदा उठाकर निकलने की फिराक में थे। सुबह 5 बजे के करीब गाड़ियों की चेकिंग के दौरान आतंकवादियों के एक ग्रुप ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।

कोविड-19 की वैक्सीन उपलब्ध नहीं होती तब तक सतर्कता ही बचाव है : योगी

टीवी रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये आतंकी ट्रक में बैठे थे और वहीं से वे सुरक्षाबलों पर गोली चलाने लगे। जवाब में सुरक्षाबलों ने उस ट्रक को ही उड़ा डाला। इसके बाद आतंकवादी पास में जंगल की तरफ भागने लगे। आतंकवादियों के पास से भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद हुआ है।

पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। साथ ही जम्मू से श्रीनगर जाने वाले हाइवे को भी बंद कर दिया गया है। ऑपरेशन अभी जारी है। अब तक 4 आतंकवादी ढेर किए जा चुके हैं। इस मुठभेड़ के बाद उधमपुर जिले में भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। माता वैष्णो देवी मंदिर के कटरा बेस कैंप की सुरक्षा व्यवस्था भी बढ़ा दी गई

Exit mobile version