उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर शहर में शनिवार को संदिग्ध आतंकवादियों के ग्रेनेड हमले में दो नागरिक घायल हो गये।
आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि संदिग्ध आतंकवादियों ने शनिवार शाम को सोपोर में एक पुलिस चौकी की ओर हथगोला (हेंड ग्रेनेड) फेंका, हालांकि ग्रेनेड का निशाना चूक गया और सड़क किनारे विस्फोट हो गया, जिसमें दो लोग बिलाल अहमद और शब्बीर अहमद घायल हो गये।
Police registered a case in this regard under relevant sections of law. Investigation is in progress. The area has been cordoned. Search underway in the area: Jammu and Kashmir Police https://t.co/HdPFeBXrdN
— ANI (@ANI) December 12, 2020
घायलों को अस्पताल भेज दिया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर बतायी गयी है। इस बीच सुरक्षा बलों ने हमलावरों को पकड़ने के लिये इलाके में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया। बारामूला जिले में इस सप्ताह यह दूसरा ग्रेनेड हमला था।
हैदराबाद की दवा फैक्ट्री में लगी भीषण आग, आठ लोग गंभीर रूप से झुलसे
उल्लेखनीय है कि सिंहपोरा पट्टन में हाल ही में एक ग्रेनेड विस्फोट में छह लोग घायल हो गये थे।