Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

J&K  : पाकिस्तान की बड़ी साजिश का खुलासा, सांबा बार्डर पर मिली 150 गज लंबी सुरंग

सांबा बार्डर पर मिली 150 गज लंबी सुरंग

सांबा बार्डर पर मिली 150 गज लंबी सुरंग

जम्मू। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की अलर्ट टुकड़ी ने शनिवार को जम्मू कश्मीर के सांबा सेक्टर में भारत-पाकिस्तान नियंत्रण रेखा पर एक सुरंग का पता लगाया। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बीएसएफ के जवानों ने गश्त के दौरान सांबा शहर से कुछ किलोमीटर दूर गलियाड बल्लार्ड चौकी के समीप 25 फुट गहरे और 150 गज लंबे सुरंग का पता लगाया।

पाकिस्तान की तरफ से खोदी गई सुरंग भारत की ओर खुलती है। उन्होंने बताया कि सेना ने सीमावर्ती इलाकों में तलाश अभियान शुरू कर दिया है। बीएसएफ के वरिष्ठ अधिकारी पुलिस के साथ स्थिति का जायजा लेने के लिए मौके पर पहुंचे हैं।

सुरंग के मुहाने को सैंडबैग द्वारा बंद किया गया था। सैंडबैग पर पाकिस्तान निर्मित होने के प्रमाण हैं। जोकि स्पष्ट रूप से दर्शाता है कि इसमें पाकिस्तानी साजिश है। जिसे इंजीनियरिंग प्रयासों के साथ खोदा गया था। उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी रेंजर्स और अन्य एजेंसियों की सहमति और अनुमोदन के बिना, इतनी बड़ी सुरंग का निर्माण नहीं किया जा सकता है।

श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट ने अयोध्या विकास प्राधिकरण को सौंपा मंदिर का नक्शा, जल्द शुरू होगा निर्माण

सुरंग के पास जो रेत की बोरी मिली है उस पर कराची और शकरगढ़ लिखा हुआ है। इसके अलावा रेत की बोरी पर टेलीफोन नंबर भी छपे हुए हैं। जैसा कि आमतौर पर सीमेंट की बोरियों पर छपा रहता है। जहां सुरंग मिली है वहां से पाकिस्तान की चौकी महज 400 मीटर की दूरी पर है।

बता दें कि जम्मू कश्मीर में आतंकियों को भेजने के लिए सुरंग खोदने का काम, पाकिस्तान की पुरानी रणनीति है।सांबा में सीमा पर मिली सुरंगराज्य पुलिस के आतंकवाद विरोधी विंग के एक सूत्र ने कहा कि ऐसा लगता है कि पाकिस्तान ने इजरायल में प्रवेश करने के लिए भूमिगत सुरंग खोदने वाले हमास के लड़ाकों की नकल करनी शुरू कर दी है।

अखिलेश यादव बोले- लोकतंत्र पर मंडरा रहे हैं खतरे के बादल, प्रदेश में अराजकता के हालात

बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है जब बीएसएफ ने बॉर्डर पर ऐसी सुरंगों का पता लगाया है। इससे पहले भी सुरंगे मिल चुकी है। पिछले साल सितंबर महीने में बीएसएफ ने पाकिस्तान के मंसूबों पर पानी फेरने के लिए बॉर्डर इलाके में सुरंगों का पता लगाने के लिए सर्च अभियान चलाया था।

Exit mobile version