श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में पुलिस ने श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर हथियार और गोलाबारूद के साथ दो आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है।
आतंकवादियों के पास से बरामद हथियारों में एम4 अमेरिकी कारबाइन भी शामिल है।
21 सितंबर से खुल जाएंगे 9वीं से 12वीं तक के स्कूल, स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी की SOP
आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को बताया कि हथियारों की आपूर्ति के बारे में पुख्ता सूचना मिलने के बाद पुलिस और सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम ने जवाहर सुरंग के पास एक ट्रक को रोका।
Based on inputs of Jammu & Kashmir Police, two suspects were arrested in a joint operation near Jawahar Tunnel, Kulgam midnight yesterday. An AK-47 rifle, an M4 US Carbine, 6 Chinese Pistols & magazines recovered from a truck coming from Jammu: Indian Army pic.twitter.com/en2VnfHkbL
— ANI (@ANI) September 9, 2020
सूत्रों ने कहा, “सुरक्षा बलों ने जब ट्रक की तलाशी ली तो, उसमें एक एके-47, एम4 अमेरिकी कारबाइन, छह चाइनीज पिस्तौल और मैगजीन बरामद हुए।”
तमिलनाडु : सड़क पर मिला हाथी का शव, जांच में जुटा वन विभाग
सूत्रों ने बताया कि इसके बाद सुरक्षा बलों ने ट्रक में सवार दो लोगों को तत्काल गिरप्तार कर लिया। सूत्रों ने कहा, “पकड़े गए आरोपियों के आतंकवादी संगठनों से जुड़े होने का शक है। उनसे पूछताछ की जा रही है।”
पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस सिलसिले में और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।