Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

J&K: शाह ने सुरक्षा समीक्षा को लेकर उच्च अधिकारियों के साथ की बैठक

श्रीनगर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को तीन दिवसीय यात्रा पर जम्मू-कश्मीर  पहुंचे। यहां पहुंचने के बाद उन्होंने केंद्र शासित प्रदेश की सुरक्षा स्थिति पर एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। बता दें कि, पूर्ववर्ती राज्य जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाए जाने के बाद केंद्र शासित प्रदेश की यह उनकी पहली यात्रा है। खासकर इस महीने कश्मीर में 11 नागरिकों की हत्या के बाद उनका यह दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

गृह मंत्रालय के अधिकारियों के मुताबिक, राजभवन में सुरक्षा और खुफिया एजेंसियों के प्रमुखों के साथ उन्होंने उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में इंटेलिजेंस ब्यूरो के प्रमुख अरविंद कुमार, CRPF के DG  कुलदीप सिंह, ABSF के डीजी पंकज सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड के डीजी एमए गणपति, जम्मू-कश्मीर पुलिस के एडीजी दिलबाग सिंह, सेना कमांडर और अन्य अधिकारी शामिल रहे। इसके अलावा, बैठक में जम्मू पुलिस के महानिरीक्षक और कश्मीर पुलिस के महानिरीक्षक भी मौजूद रहे।

विपक्ष के दिग्गज नेताओं ने ली बीजेपी की सदस्यता, स्वतंत्रदेव ने किया स्वागत

जानकारी के अनुसार, जम्मू-कश्मीर पुलिस महानिदेशक कश्मीर में अल्पसंख्यकों और गैर-स्थानीय लोगों को लक्षित हाल के आतंकवादी हमलों और ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए किए गए उपायों पर एक प्रस्तुति पेश की।

गौरतलब है कि, अपने तीन दिवसीय दौरे के दौरान रविवार को गृह मंत्री अमित शाह जम्मू का दौरा करेंगे और पार्टी कार्यालय में भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे और फिर भगवती नगर में एक जनसभा करेंगे। केंद्र के आउटरीच कार्यक्रम के तहत उनके कई प्रतिनिधिमंडलों के साथ बातचीत करने की उम्मीद है।

Exit mobile version