मध्य कश्मीर के बडगाम जिले में स्पेशल पुलिस अधिकारी (एसओपी) और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) का एक कांस्टेबल अपनी यूनिटों से हथियारों के साथ लापता हैं।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बडगाम के चाडूरा के विशेष अभियान समूह (एसओजी) शिविर में तैनात एसपीओ अल्ताफ हसन दो एके-47 राइफल्स और तीन मैगजीन के साथ लापता हो गया है। उन्होंने कहा कि लापता अधिकारी का पता लगाने के लिए तलाश अभियान शुरू किया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और इस घटना की जांच शुरू कर दी है।
बिहार चुनाव : शरद यादव की बेटी शुभाषिनी राज राव ने थामा कांग्रेस का हाथ
उन्होंंने बताया कि बडगाम में ही एसएसबी कांस्टेबल हथियार के साथ बिना किसी को बताए अपनी यूनिट को छोड़ गया है। लापता कांस्टेबल जम्मू में राजौरी का निवासी है और उसकी एसएसबी की 14वीं बटालियन के साथ नौगाम में तैनाती थी।
उन्होंने बताया कि कांस्टेबल के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है और उसका पता लगाने के लिए तलाश अभियान शुरू किया गया है।