जम्मू-कश्मीर के गंडेरबाल जिले में मंगलवार को आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में आतंकवादी ढेर हो गया जबकि एक विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) शहीद हो गया।
हालांकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का नेता हमले से बचने में कामयाब रहा। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आतंकवादियों ने गंडेरबाल जिला के उपाध्यक्ष गुलाम कादिर राथेर पर मंगलवार की शाम हमला किया।
A policeman, deployed for security of a BJP worker, lost his life in a terrorist attack in Ganderbal. In retaliatory fire, one terrorist has also been killed: Ganderbal SP Khalil Poswal (06.10.2020) pic.twitter.com/xa9fFHnS8U
— ANI (@ANI) October 6, 2020
बंदर ने पेश की मानवता और भाईचारे की मिशाल, यहाँ देखें वीडियो
उन्होंने कहा,” भाजपा नेता की सुरक्षा में लगे एसपीओ आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हो गया।” सूत्रों ने बताया कि अज्ञात आतंकवादियों के हमले अलताफ अहमद नामक एक कांस्टेबल घायल हुआ है।
सूत्रों ने कहा,” अतिरिक्त सुरक्षा बलों को मौके पर भेजा गया है तथा इलाके को सील कर लिया गया है। तलाशी अभियान जारी है। एसपीओ को घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया था जहां उसकी मौत हो गयी।”