श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों के हाथ बड़ी सफलता लगी है। सेना ने सीआरपीएफ के 6 जवानों की हत्या के मास्टरमाइंड कमांडर नसीर उद दीन लोन समेत दो आतंकी सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में मारे गए हैं।
जम्मू-कश्मीर पुलिस अनुसार, इस साल 18 अप्रैल को सोपोर में सीआरपीएफ के 3 जवानों की हत्या और इसी साल 4 मई को हंदवाड़ा में सीआरपीएफ के 3 जवानों की हत्या में नसीर-उ-दीन लोन शामिल था।
राजीव गांधी की जयंती पर कांग्रेस ने बीजेपी को दिया राम मंदिर निर्माण पर तगड़ा जवाब
वह सोपोर और हंदवाड़ा में सुरक्षा बलों पर हमला करने वाले आतंकियों के समूह का नेतृत्व कर रहा था।
गौरतलब है कि गनीपोरा क्रालगुंड में आतंकियों के छिपे होने का इनपुट मिला था। इसके बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस, सेना की 32 आरआर और सीआरपीएफ की एक संयुक्त टीम ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया। इस दौरान आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी।