Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पश्चिम बंगाल में चुनाव नहीं लड़ेगी JMM, हेमंत सोरेन ने इस दल का किया समर्थन

रांची। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पार्टी जेएमएम ने तृणमूल कांग्रेस को समर्थन देने का एलान किया है। हेमंत सोरेन की पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) ने आज ट्वीट कर कहा कि पार्टी अध्यक्ष दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निर्देशानुसार बंगाल में साम्प्रदायिक ताकतों को रोकने के लिए झामुमो परिवार आगामी चुनाव में ममता बनर्जी के नेतृत्व में टीएमसी को समर्थन देगा।

Lucknow University में लगेगा जॉब फेयर, 10 हजार से अधिक नौकरियां देने का लक्ष्य

हेमंत सोरेन ने कहा कि ममता बनर्जी ने समर्थन का आग्रह किया था। उन्होंने फोन भी किया था और पत्र भी लिखा था। इस पर चर्चा हुई। इसके बाद समर्थन देने की घोषणा की गई है। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी चुनाव नहीं लड़ेगी। उन्हें समर्थन दिया जाएगा। आज के जो राजनीतिक हालात हैं। वैसी स्थिति में अगर सांप्रदायिक ताकत वहां काबिज होती है और हम भी इसके कारण बने तो यह ठीक नहीं होगा। इसी कारण से सीएम ममता को समर्थन देने का निर्णय लिया गया है।

 

बता दें कि इससे पहले लालू यादव की पार्टी आरजेडी, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ममता का समर्थन कर चुके हैं। दिलचस्प है कि हेमंत सोरेन और उद्धव ठाकरे की सरकार में कांग्रेस भी शामिल है।

पश्चिम बंगाल में कांग्रेस ममता बनर्जी की प्रतिद्वंदी है। कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव में लेफ्ट और आईएसएफ के साथ गठबंधन किया है। पश्चिम बंगाल में विधानसभा की कुल 294 सीटों पर 27 मार्च से आठ चरणों में वोट डाले जाएंगे। नतीजों की घोषणा दो मई को होगी।

Exit mobile version