Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

दिल्ली हिंसा का आरोपी JNU का पूर्व छात्र उमर खालिद कोरोना पॉजिटिव

Omar Khalid

Omar Khalid

दिल्ली हिंसा का आरोपी और तिहाड़ जेल में बंद जेएनयू का पूर्व छात्र उमर खालिद कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। खालिद का तिहाड़ जेल के अस्पताल में डॉक्टरों के देखरेख में इलाज चल रहा है।

संक्रमण का पता चलने के बाद उमर खालिद को इलाज के लिए जीटीबी अस्पताल ले जाया गया था। यहां उसकी जांच करने के बाद डॉक्टरों ने दवाइयां दी हैं। इसके बाद उसे वापस तिहाड़ जेल लाया गया जहां से उसे जेल के अस्पताल में बने आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। जेल में ही बनाए गए एक आइसोलेशन वार्ड में कोरोना संक्रमित अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन का भी इलाज चल रहा है।

बता दें कि दिल्ली की एक अदालत ने इसी महीने उमर खालिद को दिल्ली हिंसा से जुड़े एक मामले में जमानत दे दी थी। इस मामले में खजूरी खास में हुई हिंसा को लेकर एफआईआर दर्ज की गई थी।

वरदान साबित होगा पीएम केयर फंड से स्थापित ऑक्सीजन प्लांट : गिरिराज

अदालत ने कहा था कि खालिद को अनिश्चितकाल तक सिर्फ इसलिए जेल में नहीं रख सकते क्योंकि एक दूसरा शख्स जो किसी दंगाई भीड़ का हिस्सा था, उसकी पहचान हुई है और उसे इस मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है।

पिछले वर्ष 23 फरवरी को उत्तर-पूर्वी दिल्ली में सीएए और एनआरसी के मुद्दे को लेकर दो समुदायों के बीच हिंसा और उपद्रव भड़क उठा था। हिंसा का यह दौर 25 फरवरी तक चला था।

कर्तव्यपर्यण्ता की मिसाल, पिता की मौत का दर्द लिये चुनाव सम्पन्न करा रहीं ‘दीपाली भार्गव’

जाफराबाद, वेलकम, सीलमपुर, भजनपुरा, गोकलपुरी और न्यू उस्मानपुर आदि इलाकों में फैल गए इस हिंसा में 53 लोगों की मौत हुई थी और 581 लोग घायल हो गए थे।

Exit mobile version