नई दिल्ली। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) के कुलपति ने सोमवार को प्रोफेसर राजीव सिजारिया (Professor Rajiv Sijaria) को निलंबित कर दिया, जिन्हें हाल ही में सीबीआई (CBI) ने भ्रष्टाचार के एक मामले में गिरफ्तार किया था। जेएनयू के कुलपति शांतिश्री पंडित (Shantishree Pandit)द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि जेएनयू (JNU) के अटल बिहारी वाजपेयी स्कूल ऑफ मैनेजमेंट एंड एंटरप्रेन्योरशिप के प्रोफेसर सिजारिया को प्रथम दृष्टया भ्रष्टाचार के मामले में संलिप्त पाया गया है।
यह मामला आंध्र प्रदेश के गुंटूर के वड्डेश्वरम में कोनेरू लक्ष्मैया एजुकेशन फाउंडेशन (KLEF) को अनुकूल ए++ एनएएसी मान्यता रेटिंग दिलाने के लिए रिश्वतखोरी के आरोपों से संबंधित है। जेएनयू के आदेश में कहा गया है कि प्रोफेसर सिजारिया को “केंद्रीय जांच ब्यूरो और विभागीय जांच के परिणाम आने तक विश्वविद्यालय की सेवाओं से तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है।
1 फरवरी को सीबीआई ने भ्रष्टाचार के मामले में सिजारिया सहित राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (NAAC ) निरीक्षण समिति के अध्यक्ष और छह सदस्यों को गिरफ्तार किया था।