Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

जेएनयू के कुलपति : जेईई और नीट परीक्षाएं तय समय पर सितंबर में होनी चाहिए

नई दिल्ली| सितंबर महीने में प्रस्तावित जेईई, नीट परीक्षा को लेकर जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के कुलपति प्रो जगदीश कुमार ने  भी सितंबर महीने में प्रस्तावित परीक्षा छात्रों के भविष्य के मद्देनजर आवश्यक बताया है। उन्होंने कहा कि बच्चों के भविष्य को देखते हुए मैं यह महसूस करता हूं कि जेईई और नीट परीक्षाएं तय समय पर सितंबर में होनी चाहिए।

पीसीएस मेंस 2019 का परीक्षा कार्यक्रम कर दिया जारी

प्रोफेसर जगदीश कुमार ने वीडियो जारी कर ये बातें कहीं। उन्होंने कहा कि इस परीक्षा का आयोजन वाली एजेंसी एनटीए ने साफ कर दिया है कि दोनों परीक्षाओं के केंद्र बढ़ाए गए हैं। परीक्षा केंद्रों में सुरक्षा प्रोटोकॉल लागू किया गया है।

पीसीएस मेंस 2019 का परीक्षा कार्यक्रम कर दिया जारी

उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि गोवा में 19 हजार सेकेंडरी और हायर बच्चों के बीच प्रवेश परीक्षा का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इसके साथ ही गोवा स्टेट एंट्रेंस टेस्ट भी सफलता पूर्वक हुआ। जो छात्र अभी जेईई-नीट की तैयारी कर रहे हैं, परीक्षा रद्द करने से उनकी परेशानी बढ़ेगी।  उन्होंने यह भी कहा कि मैं सुप्रीम कोर्ट से भी पूरी तरह सहमत हूं कि अब जीवन में आगे बढ़ना चाहिए, स्टूडेंट्स एक पूरा साल बर्बाद नहीं कर सकते।

Exit mobile version