लखनऊ। मुख्यमंत्री मिशन रोजगार योजना ( CM Mission Rojgar Yojna) के अन्तर्गत 21 जून को आईटीआई अलीगंज, लखनऊ में वृहद रोजगार मेले (Job Fair) का आयोजन होगा।
इसमें 30 कम्पनियाँ प्रतिभाग करने आ रही है। इसमें हाईस्कूल, इण्टमीडिएट, आईटीआई राजकीय या निजी आईटीआई से पास मेले में प्रतिभाग कर रोजगार पा सकते है।
इस मेले में आने वाली कम्पनियों में न्यूनतम वेतन 10,000 से 25,000 रूपये तक के वेतन पर जाॅब के अवसर उपलब्ध होंगे। जो अभ्यर्थी मात्र हाईस्कूल पास है, वे भी रोजगार दिवस में प्रतिभाग कर रोजगार पा सकते है। इण्टमीडिएट पास भी रोजगार दिवस में प्रतिभाग कर रोजगार पा सकते है।
यूपी बोर्ड में सफल विद्यार्थियों को मुख्यमंत्री योगी ने दी शुभकामनाएं
रोजगार के इच्छुक अभ्यर्थी 21 जून को प्रातः 10 बजे से राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, लखनऊ में प्रतिभाग कर सकते है। रोजगार मेले में आने वाले वाले अभ्यर्थियों को अपने साथ दो प्रति बायोडाटा एवं उसके साथ शैक्षिक योग्यता, तकनीकी योग्यता की छायाप्रति एवं आधार कार्ड की छायाप्रति संलग्न कर सम्बन्धित कम्पनी में प्रतिभाग कर सकते है।