Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

NCERT के रिसर्च विभाग में निकली नौकरी, मिलेगी इतनी सैलरी

Vacancy in general insurance company

राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद यानी एनसीईआरटी (NCERT) ने अपने रिसर्च विभाग में नौकरी के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। ये भर्ती रिसर्च एसोसिएटशिप के पद पर होगी। इच्छुक उम्मीदवार एनसीईआरटी की ऑफिशियल वेबसाइट https://ncert.nic.in/ के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। रिसर्च एसोसिएटशिप के इस पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास स्कूल शिक्षा से जुड़े विषयों में पीएचडी की डिग्री होनी चाहिए और इस पद के लिए सिर्फ भारतीय नागरिक ही आवेदन कर सकते हैं।

उम्र सीमा

इस पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 35 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि सरकारी नियमों के अनुसार एससी/एसटी, ओबीसी और दिव्यांग कैटेगरी के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में छूट दी जाएगी।

सैलरी

रिसर्च एसोसिएटशिप के इस पद पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को हर महीने 58 हजार रुपये सैलरी मिलेगी। इसके अलावा उन्हें एनसीईआरटी मानकों के अनुसार ट्रेनों में सेकंड एसी में यात्रा करने और आवास सुविधाओं जैसे लाभ भी मिलेंगे।

ऑफर स्वीकृति की शर्तें

इस पद के लिए चयनित अभ्यर्थियों को ऑफर लेटर जारी करने की तारीख से तीन हफ्ते से भीतर निर्धारित फॉर्मेट में औपचारिक स्वीकृति भेजना अनिवार्य है। इसके साथ ही उम्मीदवार को अपना बेरोजगारी प्रमाण पत्र भी अटैच करके भेजना जरूरी है। इसके अलावा उम्मीदवार को ज्वाइनिंग के समय अपना मेडिकल सर्टिफिकेट भी जमा करना होगा।

कॉन्ट्रैक्ट आधारित है ये नौकरी

रिसर्च एसोसिएटशिप की ये नौकरी कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर मिलेगी। कॉन्ट्रैक्ट की अवधि एक साल या अधिकतम दो साल है। हालांकि संबंधित विभाग के डायरेक्टर की सिफारिश पर इस कॉन्ट्रैक्ट को एक साल की अवधि के लिए और बढ़ाया जा सकता है। इस नौकरी के लिए चयनित उम्मीदवार को हर महीने 2।5 दिन की छुट्टियां मिलेंगी, लेकिन एक साथ वह 5 से अधिक छुट्टियां नहीं ले सकते हैं। हालांकि अगर कोई महिला मैटरनिटी लीव लेती है तो उसे उसके बदले में कोई सैलरी नहीं दी जाएगी।

Exit mobile version