Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बैंक में निकली हैं 1031 पदों पर नौकरियां, जानें क्या मांगी गई है योग्यता

SBI

SBI

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने चैनल मैनेजर और सपोर्ट ऑफिसर पदों पर भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इन पदों के लिए अभ्यर्थी SBI की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया 1 अप्रैल से शुरू है और 30 अप्रैल 2023 तक चलेगी।

कुल 1031 पदो पर भर्तियों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इन पदों में चैनल मैनेजर फैसिलिटेटर -एनीटाइम चैनल्स (सीएमएफ-एसी) 821 पद, चैनल मैनेजर सुपरवाइजर- एनीटाइम चैनल (सीएमएस-एसी) के 172 पद और सपोर्ट ऑफिसर एनीटाइम चैनल्स (SO-AC) के 38 पद शामिल हैं।

क्वालिफिकेशन

इन विभिन्न पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी का बैंक से रिटायर्ड होना चाहिए। अधिक शैक्षणिक योग्यता संबंधी जानकारी के लिए अभ्यर्थी जारी भर्ती अधिसूचना को चेक कर सकते हैं।

उम्र सीमा- इन पदों के लिए आवेदन की उम्र 60 वर्ष से 63 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

चयन प्रक्रिया

चयन शॉर्टलिस्टिंग और साक्षात्कार पर आधारित होगा। इंटरव्यू 100 अंकों का होगा। साक्षात्कार में पासिंग क्राइटेरिया बैंक द्वारा तय किए जाएंगे। अंतिम चयन के लिए योग्यता सूची केवल साक्षात्कार में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी।

ऐसे करें आवेदन

अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं।

अब करियर सेक्शन में जाएं।

UP BTC DElEd 2nd, 4th सेमेस्‍टर रिजल्‍ट जारी, यहां से करें चेक

यहां संबंधित पद के नोटिफिकेशन पर क्लिक करें।

अब अधिसूचना को पढ़ें और आवेदन करें।

Exit mobile version