10वीं और 12वीं पास कर सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बहुत ही अच्छी खबर है। कांस्टेबल (Police Constable) के 4 हजार से अधिक पदों पर भर्तियां निकली हैं। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया 30 जुलाई से शुरू होकर 29 अगस्त तक चलेगी। यह भर्ती जम्मू और कश्मीर सेवा चयन बोर्ड की ओर से निकाली गई है। इच्छुक अभ्यर्थी निर्धारित डेट से चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jkssb.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
चयन बोर्ड इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कांस्टेबल (Police Constable) के कुल 4002 पदों को भरेगा। जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार कैंडिडेट आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें कि एप्लीकेशन फाॅर्म निर्धारित लास्ट डेट तक ही भरा जा सकता है। उसके बाद आने वाले आवेदन मान्य नहीं होंगे।
आवेदन की योग्यता
कांस्टेबल (सशस्त्र/आईआरपी) (Police Constable) पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी का 10वीं पास होना अनिवार्य है। वहीं कांस्टेबल (फोटोग्राफी) पदों के लिए साइंस स्ट्रीम से 12वीं पास होने के साथ अभ्यर्थी के पास संबंधित क्षेत्र में दो वर्ष काम करने का अनुभव भी होना चाहिए। 18 वर्ष से 28 वर्ष तक के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। अधिक योग्यता संबंधी जानकारी के लिए अभ्यर्थी जारी आधिकारिक भर्ती विज्ञापन को चेक कर सकते हैं।
एप्लीकेशन फीस
आवेदन फीस 700 रुपए निर्धारित की गई है। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति-1, अनुसूचित जनजाति-2 और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को 600 रुपए एप्लीकेशन फीस देना होगा। आवदन फीस का भुगतान ऑनलाइन मोड, नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड के माध्यम से किया जा सकता है।
Police Constable Bharti 2024 ऐसे करें अप्लाई
– चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jkssb.nic.in पर जाएं।
– होम पेज पर अप्लाई के लिंक पर क्लिक करें।
– अब मेल आईडी आदि दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करें।
UPSC CAPF एग्जाम का एडमिट कार्ड जारी, महत्वपूर्ण गाइडलाइंस जरूर पढ़ लें
– शैक्षणिक डाक्यूमेंट्स अपलोड करें।
– फीस जमा करें और सबमिट करें।
सिलेक्शन प्रोसेस
कांस्टेबल पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा, पीएसटी और पीईटी परीक्षा के जरिए किया जाएगा। लिखित परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकार के बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा केवल अंग्रेजी भाषा में होगी। एग्जाम में माइनस मार्किंग भी लागू है।