नई दिल्ली। अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन कुछ ही घंटों बाद देश के 46वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण से पहले उन्होंने ट्वीट किया कि यह अमेरिका के लिए नया दिन है।
It’s a new day in America.
— Joe Biden (@JoeBiden) January 20, 2021
जो बाइडेन बुधवार को अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेंगे। बाइडन 1973 में डेलावेयर से सबसे युवा सीनेटर के तौर पर निर्वाचित हुए थे। वह सार्वजनिक जीवन में करीब पांच दशक बिता चुके हैं। वहीं, कमला हैरिस देश की पहली महिला उपराष्ट्रपति होंगी। वह पहली भारतवंशी हैं, जो अमेरिका के दूसरे सबसे ताकतवर पद पर होंगी।
भाजपा नेता के साथ दो पुलिसकर्मियों ने किया र्दुव्यवहार, एसपी ने किया लाइन हाजिर
अमेरिका के कैपटल (संसद भवन) में हुए हिंसक दंगे और सुरक्षा चिंताओं के मद्देनजर जो बाइडन बुधवार को वॉशिंगटन में कड़ी सुरक्षा के बीच अमेरिका के अगले राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेंगे। हालांकि, बाइडेन को किसी विशेष खतरे का उल्लेख नहीं किया गया है। इसके बावजूद सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गई है। राष्ट्रीय राजधानी में लॉकडाउन जैसी स्थिति है और 25 हजार से अधिक सैनिक और पुलिस कर्मियों को सुरक्षा में लगाया गया है।
डोनाल्ड ट्रंप फ्लोरिडा स्थित अपने स्थायी आवास ‘मार-आ-लागो एस्टेट के लिए विमान से रवाना
डोनाल्ड ट्रंप बुधवार को जो बाइडेन के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं हो रहे हैं और अंतिम बार राष्ट्रपति के तौर पर व्हाइट हाउस से विदा लेते हुए फ्लोरिडा स्थित अपने स्थायी आवास ‘मार-आ-लागो एस्टेट के लिए विमान से रवाना हो गए।
#WATCH Donald Trump departs from the White House as the president for the last time, ahead of the inauguration of president-elect Joe Biden in Washington#USA pic.twitter.com/xS8eirurtf
— ANI (@ANI) January 20, 2021
ट्रंप ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि वह बाइडेन के राष्ट्रपति और कमला हैरिस के उपराष्ट्रपति पद के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा नहीं लेंगे। ट्रंप से पूर्व एंड्रयू जॉनसन ने 1869 में नए राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा नहीं लिया था। ट्रंप राष्ट्रपति के हेलीकॉप्टर ‘मरीन वन’ से व्हाइट हाउस से विदा हुए। रिपब्लिकन ट्रंप को दूसरी बार राष्ट्रपति चुनाव में जीत नहीं मिली। इससे पहले 1992 में जॉर्ज एच डब्ल्यू बुश भी दूसरी बार व्हाइट हाउस नहीं पहुंच पाए थे।