डेमोक्रेट राष्ट्रपति उम्मीदवार जो बाइडेन को अभी अपनी जीत के लिए थोड़ा इंतजार और करना होगा। हालांकि कई राज्यों को चुनाव नतीजे सामने आने के बाद अमेरिका के अगले होने वाले राष्ट्रपति को लेकर तस्वीस साफ होती नजर आ रही है।
जो बाइडेन अपनी जीत से बस कुछ ही वोट दूर हैं, अगर उन्होंने जॉर्जिया में जीत हासिल कर ली तो व्हाइट हाउस पहुंचने का उनका रास्ता साफ हो जाएगी। चुनाव विशेषज्ञों के नेटवर्क DDHQ की मानें तो पेंसिल्वेनिया में बाइडेन ने बड़ी जीत दर्ज की है। इस बीच जॉर्जिया में भी वह ट्रंप से आगे थे लेकिन जीत का अंतर बहुत कम होने की वजह से वहां एक बार फिर से वोटों की गिनती कराई जाएगी।
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव : जो बाइडेन की जीत से ऐसे बढ़ेगी ड्रैगन की टेंशन
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दोनों ही नेताओं के बीच जॉर्जिया में कांटे की टक्कर जारी है। जॉर्जिया में बाइडन और ट्रंप के बीच फासला बहुत कम है। स्थानीय मीडिया के मुताबिक जॉर्जिया में ट्रंप और बाइडेन के बीच सिर्फ 1097 वोटों का अंतर है। पहले चरण की मतगणना में बाइडेन के खाते में 2,449,582 वोट तो ट्रंप के खाते में 2,448,485 वोट आए। बता दें कि जॉर्जिया में 16 इलेक्टोरल वोट हैं, अगर यहां से जो बाइडेन जीतते हैं तो वह अमेरिका के अगले राष्ट्रपति बन जाएंगे। बता दें कि यहां पर जो बाइडेन रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार और मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से आगे चल रहे थे।
जॉर्जिया के सचिव ब्रैड रैफेंसपर्गर ने कहा कि जैसे-जैसे हम अंतिम गणना की ओर बढ़ रहे हैं, वैसे-वैसे हम अपने अगले कदम को लेकर विचार कर रहे है। ट्रंप और बाइडेन के बीच छोटे मार्जिन को देखते हुए जॉर्जिया में फिर से रिकाउंट होगा। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अभी तक जो बाइडेन को 253 इलेक्टोरल वोट मिले हैं वहीं ट्रंप के खाते में सिर्फ 214 इलेक्टोरल वोट आए हैं, अगर जॉर्जिया में वोटों की गिनती फिर से नहीं होती तो बाइडेन बहुमत के 270 वोट के जादुई आंकड़े को पार कर चुके होते। हालांकि उम्मीद जताई जा रही है कि रिकाउंट के बाद भी जॉर्जिया में मतगणना का रिजल्ट पहले जैसा ही होगा।