नई दिल्ली। अमेरिका का राष्ट्रपति बनने से जो बाइडन बस अब एक कदम दूर हैं। चुनाव विशेषज्ञों के एक नेटवर्क DDHQ ने घोषणा की है कि बाइडन ने पैनसिल्वेनिया में जीत हासिल की है। यह जीत उनके राष्ट्रपति बनने के लिए निर्णायक साबित होगी। वह अमेरिका के राष्ट्रपति बनने से बस एक कदम दूर हैं।
बिहार कांग्रेस प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल हुए कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के तहत जॉर्जिया में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। अभी तक यहां डोनाल्ड ट्रंप आगे चल रहे थे, लेकिन अब जो बाइडेन ने ऐतिहासिक बढ़त हासिल कर ली है। बाइडेन लगभग 1000 वोटों से आगे चल रहे हैं।
पेंसिलवेनिया में करीब 97 फीसदी मतपत्रों की गिनती हो चुकी है। यहां जो बाइडन लगातार अंतर कम कर रहे हैं। यहां पर 20 इलेक्टोरल वोट हैं। वहीं एनवाईटी की एक रिपोर्ट के अनुसार, फिलाडेल्फिया में चुनाव अधिकारियों ने कहा कि वह शुक्रवार सुबह वोटों का आंकड़ा जारी करेंगे।
जॉर्जिया की यह बढ़त इसलिए भी ऐतिहासिक मानी जा रही है क्योंकि यह रिपब्लिकन का गढ़ रहा है। हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, जो बाइडेन को केवल एक और राज्य – जॉर्जिया, पेंसिल्वेनिया, नेवादा या उत्तरी कैरोलिना में जीत की जरूरत है।
मुरादाबाद डबल मर्डर केस का खुलासा, दो हत्यारोपी गिरफ्तार, हथियार बरामद
डेमोक्रेटिक राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडेन के लिए जॉर्जिया से राहत भरी खबर आई है। 16 इलेक्टरोल वोट वाले जॉर्जिया में बाइडेन ने ऐतिहासिक लीड ले ली है। अगर बाइडेन अपनी लीड को बरकरार रखेंगे तो वह यहां पर चुनाव जीत जाएंगे। अमेरिका के प्रमुख टेलीविज़न नेटवर्क के अनुसार, राज्य-दर-राज्य राजकीय इलेक्टोरल कॉलेज वोट में बाइडेन 264 वोट के साथ ट्रंप के 213 के मुकाबले लीड पर हैं। इसके साथ ही वह जीत के आंकड़े 270 की ओर लगातार बढ़ रहे हैं।