Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

जो बाइडन ने राष्ट्रपति चुनाव में जीत का 270 का आंकड़ा पक्का, ट्रंप की विदाई तय

जो बाइडन Joe Biden

जो बाइडन

नई दिल्ली। अमेरिका के मौजूद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भले हीचाहे जितने आरोप लगाएं, लेकिन अमेरिकी जनता ने जो बाइडन को सत्ता सौंपने का फैसला सुना दिया है। पेंसिलवेनिया व जॉर्जिया के नतीजों ने उन्हें राष्ट्रपति चुनाव में जीत का 270 का आंकड़ा पक्का कर दिया है।

जो बाइडेन को जीत के लिए करना होगा इंतजार, जॉर्जिया में फिर से होगी वोटों की गिनती

बता दें कि पेंसिलवेनिया में बढ़त मिलते ही मौजूदा राष्ट्रपति ट्रंप की पराजय और डेमोक्रेटिक पार्टी के हाथ में अमेरिकी सत्ता आने का साफ संकेत मिल गया। हालांकि मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अब भी चुनाव में धांधली का आरोप लगाकर कानूनी लड़ाई पर अडिग हैं, लेकिन अब इसमें ज्यादा दम नजर नहीं आ रहा।

बिहार चुनाव में जनता नीतीश कुमार को रिटायर कर देगी : संजय राउत

डोनाल्ड ट्रंप सुप्रीम कोर्ट से गुहार लगा रहे हैं, लेकिन वह भी चुनाव में खास दखल के पक्ष में नहीं है, ऐसे में वह सिर्फ वकीलों की बहस बन कर रह जाएगी। उधर, अमेरिकी संस्थानों ने भी बाइडन को भावी राष्ट्रपति मान लिया है। इसीलिए सीक्रेट सर्विसेज ने बाइडन की सुरक्षा बढ़ा दी है। उनके गृह प्रांत डेलवेयर में एफएए ने सुरक्षा कारणों से उड़ानों को सीमित कर दिया है।

बाइडन की जीत के ये हैं बड़े कारण

ट्रंप की हार के मुख्य कारण

Exit mobile version