Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

विराट कोहली के डांस पर जोफ्रा आर्चर का ट्वीट हुआ वायरल

Jofra Archers

जोफ्रा आर्चर ट्वीट

नई दिल्ली| टीम इंडिया और इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) की फ्रेंचाइजी टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore, RCB) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab, KXIP) के खिलाफ मैच शुरू होने से पहले विराट वॉर्म-अप सेशन के दौरान मजेदार डांस करते हुए दिखाई दिए, जिसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो को ट्वीट करते हुए जोफ्रा आर्चर ने ऐसा कमेंट किया है, जिस पर लोग खूब मजे ले रहे हैं।

आर्चर ने विराट का डांस वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘जब लड़की आप से कहे कि दरवाजा बंद कर लो।’ आर्चर का यह ट्वीट जबर्दस्त वायरल हो रहा है और लोग इस पर खूब कमेंट्स भी कर रहे हैं। कुछ ट्विटर यूजर्स ने तो आर्चर के इस ट्वीट पर विराट की पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा को भी ट्रोल किया है।

किंग्स इलेवन पंजाब की को-ओनर प्रीति जिंटा के आखिरी ओवर में उड़ीं हवाइयां

आरसीबी को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ आठ विकेट से हार का सामना करना पड़ा। आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट पर 171 रन बनाए, जवाब में किंग्स इलेवन पंजाब ने 20 ओवर में दो विकेट पर 177 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। आरसीबी की ओर से कप्तान विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 48 रन बनाए, वहीं किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से केएल राहुल ने सबसे ज्यादा नॉटआउट 61 रनों की पारी खेली।

Exit mobile version