Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

जॉन अब्राहम ने कोरोना काल के दौरान मदद करने वालों को कहा शुक्रिया

John Abraham thanked those who helped during the Corona period

John Abraham thanked those who helped during the Corona period

देशभर में कोरोना महामारी की दूसरी लहर ने कोहराम मचा रखा है। इस बार महामारी का प्रकोप तेजी से पैर पसार चुका है। रोजाना कोविड से संक्रमित लोगों की संख्या और इससे मौतों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। इस मुसीबत की घड़ी में कई सेलेब्रिटीज लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं। जिसपर जॉन अब्राहम ने भी लगातार लोगों की मदद कर रहे हैं। अभिनेता ने कोरोना महामारी से उभरने में देश की सहायता के लिए अपने हाथ आगे बढ़ाए हैं। जॉन अब्राहम ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स एनजीओ को सौंप दिए हैं।

‘द फैमिली मैन’ का दूसरा सीजन ओटीटी पर जल्द देने वाला है दस्तक

हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वो इस महामारी में लोगों की मदद करने के लिए सबका धन्यवाद कर रहे हैं। जॉन ने कहा कि ‘इस आपदा की घड़ी में मैं आप सब तक पहुंचने की कोशिश कर रहा हूं। मैं हर तरह से आप सबकी सहायता के प्रयास में लगा हूं। मैं सभी सोशल मीडिया अकाउंट्स की मॉनिटरिंग कर रहा हूं।’

फिल्म ‘दृश्यम 2’ के हिंदी राइट्स खरीदे, जल्द आएगी फिल्म

 

आगे उन्होंने कहा कि ‘आप सभी के योगदान के लिए मैं दिल से धन्यवाद करता हूं। सभी लोग बहुत ईमानदार हैं। वे सभी एक-दूसरे की मदद कर रहे हैं। लोग ट्वीट और पोस्ट को खूब शेयर कर रहे हैं। इससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को मदद मिल रही है। हम लोग ‘इंडियन नीड योर हेल्प’ से लोगों तक सहायता पहुंचा रहे हैं। परेशान लोगों को बचाना हमारा सबसे बड़ा उद्देश्य है। फिर से एक बार सभी लोगों को धन्यवाद।’

 

Exit mobile version