Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

जॉन सीना ने गुपचुप रचाई गर्लफ्रेंड शाय शरियातदेह संग शादी, सोशल मीडिया पर जताई खुशी

जॉन सीना John Cena

जॉन सीना

हॉलीवुड एक्टर और डब्ल्यूडब्ल्यूई (WWE) चैंपियन जॉन सीना ने अपनी गर्लफ्रेंड शाय शारियत्जादेह से गुपचुप तरीके से शादी कर ली। उन्होंने एक शाय को एक साल से ज्यादा वक्त तक डेट करने वाल फ्लोरिडा के टैम्पा में निजी सेरेमनी में शादी की। इस शादी में परिवार के लोग और कुछ करीबी रिश्तेदार और दोस्त शामिल हुए थे।

उनकी शादी 12 अक्टूबर को हुई थी। शाय और जॉन ने शादी के बाद सोशल मीडिया पर अपनी शादी होने की खुशी जाहिर की। जॉन सीना ने ट्वीट कर लिखा,”मुझे खुशी होगी अगर मुझे केवल (एक्स) मिलता है।’ यह एक पूरे जीवन की खुशियों का पीछा करते हुए और कभी भी खुशी नहीं मिलने का एक शानदार तरीका है।”

जॉन और शाय मार्च 2019 से एक दूसरे को डेट कर रहे थे और इस साल की शुरुआत में दोनों की सगाई की खबरें सामने आई थी। दोनों सैन डिआगो के एम्यूजमेंट पार्क में एक साथ स्पॉट हुए थे और शाय के हाथ में इंगजेमेंट रिंग देखी गई थी। सगाई के बाद से ही जॉन ने डब्ल्यूडब्ल्यूई में कोई भी मुकाबला नहीं खेला है।

Exit mobile version