पटना| बिहार के सरकारी और गैर सरकारी कॉलेजों में बीएड कोर्स में नामांकन के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा 22 सितंबर को होगी। एडमिट कार्ड 15 सितंबर से अभ्यर्थी डाउनलोड कर सकते हैं। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद परीक्षा टेस्ट के आधार पर ही लेने का फैसला किया गया है।
राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की तिथि तय
सुप्रीम कोर्ट ने पांच दिनों का मौका दिया था। इसके बाद पूरी तैयारी के साथ बीएड प्रवेश परीक्षा के नोडल प्रभारी ने कोर्ट में प्रतिवेदन सौंपा। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए सवा लाख छात्रों ने आवेदन किया है। इस परीक्षा की तिथि दो बार स्थगित करनी पड़ी थी। टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज के संयोजक डॉ संजय कुमार ने अक्टूबर में पूरी प्रक्रिया पूरी करा लेने की मांग की है।
IPL 2020 : चेन्नई सुपरकिंग्स को लगा एक और झटका, अब हरभजन सिंह भी आउट
बिहार में करीब 350 टीचर ट्रेनिंग कॉलेज हैं जिनमें से 90 फीसदी प्राइवेट संस्थान हैं। यहां 5500 टीचर और 3000 नॉन टीचिंग स्टाफ काम करता है। एडमिशन न होने पर इन लोगों की सैलरी पर भी संकट मंडरा रहा है।