Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मानव सेवा संस्थान और पुलिस ने महिलाओं और स्कूली छात्राओं को मिशन शक्ति के प्रति किया जागरूक

मिशन शक्ति

मिशन शक्ति

सिद्धार्थनगर। मोहाना थाना क्षेत्र के भारत नेपाल बॉर्डर पर स्थित ककरहवा कस्बे में मोहाना थाना की पुलिस तथा मानव सेवा संस्थान द्वारा बच्चों के अधिकार हेतु मानवीय सकारात्मक पहल एवं तस्करी की रोकथाम करने में लगे लाइफ गार्ड सेंटर ककरहवा के कर्मियों द्वारा सँयुक्त रूप से बॉर्डर पर गश्त कर भारत-नेपाल आने जाने वालों से गहनता से पूछ ताछ की गई।

तथा लोगो को महिला हेल्प लाइन 1090, आशा ज्योति हेल्प लाइन 181, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, पुलिस 112, मुख्यमंत्री हेल्प लाइन 1076, स्वास्थ्य सेवाओं से सम्बंधित 102, 108 आदि जरूरी हेल्प लाइन नम्बरो के बारे में जानकारी देकर लोगो को जागरूक किया गया।

इस दौरान मोहाना थानाध्यक्ष जय प्रकाश दुबे ने बताया कि लगातार महिलाओं व स्कूल की छात्राओं को मिशन शक्ति के तहत जागरूक किया जा रहा है। तथा बच्चों एव महिलाओं की ट्रैफकिंग होने से बचाव हेतु लगातार पैनी नजर रखी जा रही है। गश्त के दौरान मुख्य रूप से मोहाना थानाध्यक्ष जय प्रकाश दुबे,
चौकी प्रभारी ककरहवा सतीश कुमार सिंह, आरक्षी पंकज सिंह, दीपक सिंह, शिवानन्द धर दुबे, इंद्रजीत सिंह, मोती चंद यादव, सुशील कुमार राय, देश दीपक सिंह लाइफ गार्ड सेंटर के जय प्रकाश गुप्ता,जीवन माया, बेबी त्रिपाठी, अंजनी, आकांक्षा वर्मा आदि शामिल रहे।

Exit mobile version